राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive : लोकसभा स्पीकर पर कांग्रेस विधायक का तंज, उनकी पत्नी को जेकेलोन अस्पताल में नियुक्त करने के लिए लिखा पत्र - डॉ. अमिता बिरला

कांग्रेस विधायक ने लोकसभा स्पीकर और कोटा सांसद ओम बिरला पर तंज कसते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने स्पीकर की पत्नी डॉ. अमिता बिरला को जेके लोन में पदस्थापित करने का आग्रह किया है.

JK lone hospital, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
Congress MLA writes letter to Lok Sabha Speaker's wife Dr Amita Birla

By

Published : Jan 14, 2020, 6:54 PM IST

कोटा.जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले ने काफी तूल पकड़ा है. अब इस मामले में कोटा के सांगोद से विधायक भरत सिंह ने भी एक पत्र चिकित्सा मंत्री को लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर एक बार फिर तंज कसा है. जिसमें रामपुरा अस्पताल में पदस्थापित डॉ. अमिता बिरला को जेके लोन अस्पताल में पद स्थापित करने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि इससे जेके लोन अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार होगा.

कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र, कहा- लोकसभा स्पीकर की पत्नी को लगाया जाए जेके लोन अस्पताल में

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधायक भरत सिंह ने कहा कि जेके लोन अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर काफी शिकायत आ रही है. व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर एक पत्र चिकित्सा मंत्री को लिखा है. विधायक भरत सिंह ने कहा कि कांग्रेस का शासन हो या भाजपा का बहुत वर्षों से डॉ. अमिता बिरला रामपुरा अस्पताल में सेवाएं दे रही है. उनकी सेवाएं किस प्रकार की है, पूरा मेडिकल डिपार्टमेंट जानता है. ऐसे में मैंने सुझाव दिया है कि जब डाक्टरों की कमी और बाहर से डॉक्टर लगाए जा रहे हैं, तो डॉ. अमिता बिरला को जेकेलोन अस्पताल में लगाया जाए और व्यवस्थाओं भी सुधरेगी.

चिकित्सा मंत्री को लिखा गया पत्र

पढ़ेंःकोटा में नवजातों की मौत पर CM गहलोत के बयान पर क्या बोल गए डिप्टी सीएम सचिन पायलट

उन्होंने कहा दूसरी बात है हमारे सांसद जो आलोचना करते हैं वह आलोचना उसके बाद नहीं करेंगे. ऐसा मुझे पूरा विश्वास है. इनके जेके लोन अस्पताल आने के बाद व्यवस्था सुधरेगी और यह अच्छा योगदान दे पाएंगी.

आपको बता दें कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पत्नी डॉ. अमिता बिरला कोटा शहर के रामपुरा जिला हॉस्पिटल में पदस्थापित हैं, यहां से उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर राजस्थान हाउस नई दिल्ली में पद स्थापित किया हुआ है.

पढ़ेंःकोटाः न्यू मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में आंख मिचौली खेल रहे चूहे

लोकसभा स्पीकर ने प्रचारित किया जेकेलोन का मुद्दा
विधायक भरत सिंह ने कहा कि इस प्रकरण में पूरे देश में प्रचारित करने में हमारे सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का महत्वपूर्ण भागीदारी रही है. उन्होंने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जिसके बाद भाजपा के कई पूर्व मंत्री और सांसद भी इसे देखने आए काफी राजनीतिक इस मुद्दे पर हुई है. मैं चाहता हूं, व्यवस्थाओं में सुधार हो इन बातों को लेकर मैंने चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details