जयपुर. धौलपुर, भरतपुर के जाटों को ओबीसी की केंद्रीय सूची में आरक्षण दिलवाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी सक्रिय हो गए हैं. विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि भरतपुर, धौलपुर के जाटों को ओबीसी की केंद्रीय सूची में आरक्षण दिलाने के लिए राजस्थान सरकार को केंद्र को पत्र लिखना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ओबीसी आयोग को चिट्ठी लिखकर भरतपुर, धौलपुर के जाटों को ओबीसी की केंद्रीय सूची में जल्दी शामिल कराने की पैरवी करें.
पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में वह शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे और उन्हें धौलपुर भरतपुर के जाट समाज की मांगों से अवगत करवाएंगे. उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद प्रदेश में तो भरतपुर और धौलपुर के जाटों को आरक्षण दे दिया गया लेकिन केंद्र की नौकरियों में उनको आरक्षण नहीं मिल सका है. ऐसे में अब राज्य सरकार इस मांग से संबंधित एक पत्र केंद्र सरकार से लिखे ताकि भरतपुर धौलपुर के जाट समाज को केंद्र की नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिल सके.