जैसलमेर. प्रदेश में गरमा रहे सियासी संकट के बीच शुक्रवार को बाड़ाबंदी में बंद विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किए जाने की जानकारी सामने आ रही है. जिसमें बाड़ाबंदी के तहत होटल फेयरमाउंट होटल में रखे गए सभी विधायकों को शुक्रवार को विशेष विमानों के माध्यम से जैसलमेर लाया जाएगा, जहां उन्हें होटल सूर्यगढ़ में रखा जाना है.
विधायकों की सुरक्षा के लिहाज से जैसलमेर पुलिस और प्रशासन की टीमें होटल पहुंच चुकी है और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है. वहीं होटल के सामने की सड़क पर भी बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हवाई मार्ग से जैसलमेर पहुंच रहे विधायकों की सुरक्षा को लेकर सिविल एयरपोर्ट पर भी हलचल तेज हो गई है. गौरतलब है कि सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद फिलहाल जयपुर में ही रहेंगे. बाड़ाबंदी में बंद केवल विधायकों को ही जैसलमेर लाया जा रहा है. विधायकों के साथ उनके निजी सचिव और परिजनों को भी आने की अनुमति नहीं दिए जाने की जानकारी भी सामने आ रही है.