राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किए जाएंगे कांग्रेस विधायक, सूर्यगढ़ होटल में हो सकती है बाड़ेबंदी - राजस्थान सियासी घमासान

CM गहलोत ने आगामी 14 अगस्त को विधानसभा सत्र को देखते हुए हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत अब कांग्रेसी विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
जैसलमेर शिफ्ट किए जाएंगे विधायक

By

Published : Jul 31, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 2:58 PM IST

जैसलमेर. प्रदेश में गरमा रहे सियासी संकट के बीच शुक्रवार को बाड़ाबंदी में बंद विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किए जाने की जानकारी सामने आ रही है. जिसमें बाड़ाबंदी के तहत होटल फेयरमाउंट होटल में रखे गए सभी विधायकों को शुक्रवार को विशेष विमानों के माध्यम से जैसलमेर लाया जाएगा, जहां उन्हें होटल सूर्यगढ़ में रखा जाना है.

जैसलमेर शिफ्ट किए जाएंगे विधायक

विधायकों की सुरक्षा के लिहाज से जैसलमेर पुलिस और प्रशासन की टीमें होटल पहुंच चुकी है और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है. वहीं होटल के सामने की सड़क पर भी बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हवाई मार्ग से जैसलमेर पहुंच रहे विधायकों की सुरक्षा को लेकर सिविल एयरपोर्ट पर भी हलचल तेज हो गई है. गौरतलब है कि सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद फिलहाल जयपुर में ही रहेंगे. बाड़ाबंदी में बंद केवल विधायकों को ही जैसलमेर लाया जा रहा है. विधायकों के साथ उनके निजी सचिव और परिजनों को भी आने की अनुमति नहीं दिए जाने की जानकारी भी सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें.SOG और ACB के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण, संजय जैन का वॉयस सैंपल होगा रिकॉर्ड

बताया यह भी जा रहा है कि इन विधायकों की सुरक्षा के लिए जयपुर पुलिस की विशेष टीम भी जैसलमेर पहुंच रही है. जिनके सुरक्षा घेरे में विधायकों को रखा जायेगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा सत्र से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका जताई थी और कहा था कि बीजेपी विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर सकती है. ऐसे में विधायकों को अब जयपुर से जैसलमेर लाया जा रहा है. अब राजस्थान की राजनीति का केंद्र आगामी दो सप्ताह तक जैसलमेर रहने वाला है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details