राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेयजल कनेक्शन पर हो स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत : रोहित बोहरा - कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा

राजस्थान विधानसभा में आज पेयजल विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा हो रही है. कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा चाहते हैं इस बार सरकार यह घोषणा करें कि पेयजल कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत जयपुर से हो.

कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा, Congress MLA Rohit Bohra
कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा

By

Published : Mar 5, 2021, 3:02 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में आज पेयजल विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा हो रही है, लेकिन कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा चाहते हैं इस बार सरकार अनुदान मांगों के चर्चा के बाद सदन में यह घोषणा करें कि पेयजल कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत जयपुर से हो. वहीं, केंद्र की जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान में होने वाले काम के लिए पाइप की खरीद भी राजस्थान में ही हो.

पेयजल कनेक्शन पर हो स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत

पढ़ेंःExclusive : इस बार चारों विधानसभा सीटें जीतेंगे, जादूगर का जादू नहीं चलेगा : कैलाश चौधरी

राजस्थान विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक रोहित बोहरा ने यह बात कही बोहरा के अनुसार यदि जल जीवन मिशन के तहत लगने वाले पाइपों की खरीद राजस्थान में ही होगी तो राजस्थान में एक नई प्लास्टिक पाइप बनाने की इंडस्ट्री खड़ी होगी और कई लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

पढ़ेंःCM गहलोत ने SMS अस्पताल में करवाया वैक्सीनेशन, पूर्व CM वसुंधरा राजे लगवाएंगी वैक्सीन

साथ ही राजस्थान में इनकी खरीद होने से स्टेट को मिलने वाली जीएसटी के जरिए सरकार को भी आर्थिक फायदा होगा. बोहरा के अनुसार मौजूदा बजट में राजस्थान सरकार ने पेयजल विभाग के बजट को भी बढ़ाया है, साथ ही विधायकों को अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में ट्यूबवेल और बोरिंग लगाने की भी छूट दी है ताकि गर्मियों में पेयजल से जुड़ी समस्या विकराल ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details