जयपुर. राजस्थान में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों का लगता है कि अब केबिनेट एक्सपेंशन में हो रही देरी से सब्र का बांध टूटा जा रहा है. यही कारण है कि कांग्रेस में शामिल हुए यह सभी 6 विधायक पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री से मिले और शुक्रवार को वह प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मिले. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी को लेकर विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने इशारों ही इशारों पर सवाल उठा दिए.
राजेंद्र गुढ़ा ने कैबिनेट के गठन को लेकर कहा कि कारण भले ही कोई भी हो, लेकिन देरी देरी होती है. उन्होंने कहा कि शादी जवानी में ही सही रहती है, बुढ़ापे में शादी का कोई मायने नहीं बचता है. उनके साथ खड़े विधायक संदीप यादव ने इस दौरान कहा कि अब देरी हो रही है.