राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक ने PM मोदी और गृह मंत्री शाह पर की अशोभनीय टिप्पणी - etv bharat hindi news

राजस्थान में एक बार फिर सत्ता उलट फेर की चर्चाओं ने शांत पड़ी सियासत को कोहराम मचा दिया है. सत्ता परिवर्तन की चल रही कोशिशों के बीच आरोप प्रत्यारोप के बीच बयान बाजी अमर्यादित होने लगी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अशोभनीय टिप्पणी कर डाली.

जयपुर न्यूज, jaipur news, कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा, Congress MLA Rajendra Gudha
PM मोदी और अमित शाह पर की अशोभनीय टिप्पणी

By

Published : Jul 11, 2020, 10:14 PM IST

जयपुर. राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहर में बीजेपी के नेताओं को बकरे खरीदने की संज्ञा दी. वहीं शाम होते-होते बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर अशोभनीय टिप्पणी कर डाली.

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जिस तरीके से केंद्रीय बीजेपी राजस्थान में सत्ता हथियाने के लिए विधायकों को खरीदने का काम कर रही है, वह इन मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ओछी राजनीति कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ रहे हैं. वह देश और प्रदेश की जनता को कोरोना से बचाने की कोशिश में लगे हैं.

PM मोदी और अमित शाह पर की अशोभनीय टिप्पणी

पढ़ेंः'मैं कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी रहूंगी'.. मुझसे किसी भी भाजपा नेता ने संपर्क नहीं किया: विधायक रमिला खड़िया

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान की जनता के साथ खिलवाड़ करते हुए न केवल कोरोना संक्रमण के बचाव के उपाय पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. बल्कि अपने नापाक मंसूबों से सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. इससे साफ हो गया है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से निर्दयी हो चुके है. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए हम 6 विधायक हैं. जो बीजेपी को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे.

पढ़ेंःमध्यप्रदेश में जो गलती की उससे सरकार चली गई, राजस्थान में ऐसा नहीं होगा: मंत्री खाचरियावास

गुढ़ा ने कहा कि हम चौकीदार के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को सुरक्षित रखने का काम करेंगे. बीजेपी भले ही कितने विधायकों खरीदने की कोशिश करें लेकिन हम 6 विधायक चट्टान के रूप में मजबूती के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कंधों को मजबूत किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले भी इस तरह की मंसूबों को अपना चुकी है और एक बार फिर वह इस तरह की कोशिश कर रही है. लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होगी. राजेंद्र गुढ़ा के साथ आए अन्य विधायकों ने भी मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े होने का दावा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details