जयपुर.प्रदेश में कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. आम जनता से लेकर विधायक और मंत्री तक कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. अब जयपुर के आदर्श नगर से विधायक रफीक खान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कांग्रेस विधायक रफीक खान को आरयूएचएस में भर्ती करा दिया गया है. उनको हल्के बुखार की दिक्कत बताई जा रही है. इससे पहले भी रफीक खान के सैंपल लिए गए थे, लेकिन तब वे नेगेटिव आए थे. मंगलवार को फिर से रफीक खान के सैंपल लिए गए थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें :CMR में शाम 5 बजे कैबिनेट बैठक, कर्मचारियों के एक दिन की वेतन कटौती सहित कोरोना पर हो सकती है चर्चा
खाचरियावास को प्लाज्मा थैरेपी
दूसरी ओर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है. खाचरियावास भी RUSH अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल खाचरियावास की तबीयत स्थिर बताई जा रही है. उन्हें फेफड़ों का संक्रमण बताया गया है. फेफड़ों में संक्रमण और बुखार नहीं उतरने के कारण खाचरियावास को प्लाजमा थेरेपी दी गई है.
पढ़ें-भरतपुर: बृज विश्वविद्यालय में दो सहायक कुलसचिव समेत 14 कर्मचारी पॉजिटिव, महापौर भी संक्रमित
अब तक ये नेता आ चुके कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि प्रदेश सहित पूरे देश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. कांग्रेस नेताओं के अलावा इससे पहले भाजपा के कई नेता भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. प्रदेश में अब तक कई नेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. खाचरियावास और रफीक खान से पहले केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावात, अर्जुन मेघवाल और कैलाश चौधरी समेत नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं कोरोना वायरस विधानसभा में भी दस्तक दे चुका है. विधानसभा से भी 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा राजभवन से 2, विधानसभा अध्यक्ष के दफ्तर से 6, मुख्यमंत्री कार्यालय से 7, सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 18 से 2 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.