जयपुर. हेरिटेज नगर निगम में मतदान का दौर जारी है. बीजेपी की मेयर प्रत्याशी कुसुम यादव और कांग्रेस के प्रत्याशी मुनेश गुर्जर ने अपने मत का प्रयोग किया और इससे पहले कांग्रेस विधायक रफीक खान भी निगम मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनने का दावा किया.
रफीक खान का बीजेपी पर आरोप जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेस अपना मेयर बनाने के लिए पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है. ग्रेटर निगम में जहां बीजेपी मेयर प्रत्याशी को लेकर निश्चिंत है. वहीं कांग्रेस हेरिटेज नगर निगम में पूर्ण बहुमत का दावा कर रही है. आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने दावा किया कि उनके पास 55 पार्षदों का समर्थन है. जिनमें से 48 कांग्रेस के हैं.
रफीक खान ने बताया कि कांग्रेस के सीधे टिकट पर 47 पार्षद जीतकर आए हैं. जबकि एक सीट कांग्रेस ने खुली छोड़ दी थी. जिस पर कांग्रेस समर्थित पार्षद ही जीत कर आया है. इसके अलावा जीते हुए 11 निर्दलीय पार्षदों में 7 से 8 पार्षद उन्हें समर्थन दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय की ओर से किए जा रहे विरोध को लेकर कहा कि पार्टी ने हर पक्ष का ध्यान रखते हुए उम्मीदवार तय किया है. यहां किसी भी तरह की क्रॉस वोटिंग की गुंजाइश नहीं है.
यह भी पढ़ें.महापौर घमासान LIVE : जोधपुर नगर निगम दक्षिण से भाजपा की वनिता सेठ बनी मेयर
इस दौरान रफीक खान ने एक बार फिर बीजेपी पर खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा की बीजेपी और उनकी प्रत्याशी पार्षदों को उसी तरह तोड़ने की कोशिश कर रही है. जिस तरह मध्यप्रदेश में उनके सीनियर लीडर्स ने की. उन्होंने मामले की कठोरता से जांच की बात कही.