जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को कोरोना पर चर्चा हुई. लेकिन इस दौरान कोरोना के साथ ही तबलीगी जमात और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा पर भी सदन में खूब चर्चा और हंगामा हुआ.
कांग्रेस विधायक का बीजेपी पर जुबानी हमला दरअसल, सदन में बोलने के लिए जब जयपुर के आदर्श नगर विधायक रफीक खान खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि देश कोरोना प्रवेश कर रहा था और भाजपा कोरोना की गंभीरता को ना समझकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चंपी करने में लगी थी. रफीक खान ने कहा कि भाजपा जब परम प्रिय ट्रंप की चम्पी करने में लगी हुई थी उस समय देश में कोरोना का प्रवेश हुआ. विधायक रफीक खान के इस बयान के बाद सदन में काफी हंगामा हुआ. लेकिन रफीक खान अपनी बात पर अड़े रहे और उनके साथ कांग्रेस के विधायक भी यह बात कहने लगे.
इसके बाद विधायक रफीक खान ने विधायक कालीचरण सराफ को संबोधित करते हुए कहा कि आप नाखून काटकर शहीदों में नाम लिखवाना चाहते हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने अपने कोटे से पौने 2 करोड़ रुपए कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिए और आपने केवल 20 लाख देकर उन लोगों की लिस्ट भी साथ में दे दी. जिनको आप राशन बंटवाना चाहते थे.
पढ़ेंःकोरोना के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहा प्रदेश, लेकिन जनता को नहीं आने दी जाएगी कोई कमी: रघु शर्मा
वहीं सदन में जब भाजपा की ओर से तबलीगी जमात का नाम लिया गया तो उन्होंने कहा कि वही तबलीगी जमात के लोग हैं जिन्होंने अपने प्लाज्मा पूरे हिंदुस्तान में दिए. रफीक खान ने कहा कि रामगंज में जब एक ओमान से कोरोना पेशेंट आया तो इन्होंने बहुत हल्ला मचाया. आज हालात यह है कि पूरे प्रदेश में कोरोना के केस आ रहे हैं. लेकिन रामगंज में नहीं.