जयपुर.राजस्थान में चल रहा सियासी महासंग्राम अब सरकार और राजभवन के बीच संग्राम में तब्दील हो चुका है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब यह आरोप लगाया था कि वह विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन राजभवन से इसकी इजाजत नहीं दी जा रही है, इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तमाम विधायकों के साथ 4 बसों में सवार होकर राजभवन पहुंचे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन में जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से अकेले मुलाकात की. इस दौरान तमाम कांग्रेस और उनके समर्थित विधायक राजभवन में बने लोन में बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र भी विधायकों के बीच मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे, लेकिन उस समय भी विधायकों ने लगातार नारेबाजी की. बता दें कि सभी विधायक राजभवन में तानाशाही नहीं चलेगी, अशोक गहलोत जिंदाबाद, विधानसभा सत्र बुलाओ और अशोक गहलोत संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे लगाए जा रहे हैं.
विधायकों ने नारेबाजी की बंद
कहा जा रहा है कि राजभवन में करीब 100 विधायक हैं. विधानसभा सत्र आहूत करने के लिए प्रस्ताव पास किया जा चुका है. वहीं, विधायकों ने राज्यपाल की गरिमा को देखते हुए नारेबाजी बंद कर दी है.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने विधायकों का समर्थन पत्र भी राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंप दिया है, लेकिन ऐसे हालातों में लगता नहीं है कि विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा. इसके पीछे कहा जा रहा है कि कोरोना की गाइडलाइन को आधार बनाया गया है. ऐसे में राजस्थान में जिस तरीके से टकराव की स्थिति बनी है, उससे कहा जा रहा है कि राजस्थान भी क्या अब राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है.