राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महेश जोशी ने DG-ACB को लिखा पत्र, कहा- राजस्थान में हो रही सरकार गिराने की साजिश

कांग्रेस विधायक एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से राजस्थान एसीबी के डीजी को एक पत्र लिखा गया है, जो राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस पत्र के माध्यम से बताया गया है कि सरकार को अस्थिर करने में लगी ताकतें विधायकों को फोन कर खरीदने का प्रयास कर रही हैं. ऐसे में लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

jaipur news, जयपुर समाचार
मुख्य सचेतक महेश जोशी ने DG-ACB को लिखा पत्र

By

Published : Jun 10, 2020, 10:29 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कांग्रेस विधायक एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से राजस्थान एसीबी के डीजी आलोक त्रिपाठी को लिखा गया एक पत्र राजनीतिक गलियारों में चर्चा का एक बड़ा विषय बना हुआ है. दरअसल, महेश जोशी ने डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी को एक पत्र लिखकर इस बात का जिक्र किया है कि मध्य प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने DG-ACB को लिखा पत्र

साथ ही सरकार को अस्थिर करने में लगी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग महेश जोशी ने पत्र में की है. इसके साथ ही राजस्थान सरकार की ओर से भी इस प्रकरण के बारे में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को अवगत करवाया गया है.

मुख्य सचेतक की ओर से लिखा गया पत्र

पढ़ें- पैलेस ऑन व्हील्स और होटलों की बुकिंग दिसंबर तक कैंसिल, मंत्री का आरोप अधिकारी नहीं कर रहे सपोर्ट

दरअसल, राजस्थान में 19 जून को तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना है और उससे पहले कांग्रेस विधायक एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से लिखा गया एक पत्र खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. महेश जोशी ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के विधायक और साथ ही वह निर्दलीय विधायक जो उनकी पार्टी को समर्थन कर रहे हैं, उनकी खरीद-फरोख्त का प्रयास किया जा रहा है.

साथ ही बताया कि सरकार को अस्थिर करने में लगी ताकतें विधायकों को फोन कर खरीदने का प्रयास कर रही हैं, जिसे लेकर महेश जोशी ने डीजी एसीबी से पूरे प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, जो विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details