जयपुर.राजस्थान विधानसभा में एक बार फिर बालोतरा को जिला बनाए जाने की मांग (congress mla demands to make balotra as a district in assembly) उठी. कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने ये मांग उठाई और यह तक कह दिया कि मुझे बालोतरा की जनता ने केवल जिला बनाने के लिए ही विधानसभा में भेजा है. इसके लिए मैंने जो संकल्प लिया है उससे पीछे नहीं हटूंगा चाहे बीमार पड़ें या जान जाए. इस दौरान सदन में मौजूद राजेंद्र राठौड़ ने प्रजापत पर चुटकी भी ली.
दरअसल मदन प्रजापत उद्योग और देवस्थान विभाग की अनुदान मांगों पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने बालोतरा को जिला बनाने की मांग दोहराई और यह भी कहा कि क्षेत्र के लोग बोलते हैं कि आप नंगे पांव हो गर्मियां आ रही हैं, बीमार पड़ जाओगे. लेकिन 'मैं कहता हूं कि चाहे बीमार पड़ें या कुछ और हो मैंने जो संकल्प लिया है उसे निभाऊंगा'. मदन प्रजापत ने कहा मुझे गर्व है कि मैं सत्ता पक्ष और मुख्यमंत्री का विधायक हूं. इसलिए मांग तो उन्हीं से करूंगा और जब तक बालोतरा जिला नहीं बनता तब तक अपना संकल्प निभाऊंगा. प्रजापत ने कहा विधायक या मंत्री पद नहीं बल्कि बालोतरा को जिला बनाने की ही प्राथमिकता है और इस पर कायम रहूंगा.
राजेन्द्र राठौड़ ने ली चुटकी, मंत्री की गैरमौजूदगी पर भी बरसेः इस दौरान सदन में मौजूद राजेंद्र राठौड ने व्यंगात्मक लहजे में प्रजापत की चुटकी भी ली. राठौड़ ने कहा कि माननीय सदस्य ने कहा कि 'मैं पूरा आत्म बल के साथ अपने संकल्प को पूरा करूंगा फिर चाहे उसके लिए कुछ भी क्यों ना हो जाए'. राठौड़ ने कहा 'यदि इस संकल्प को पूरा होने में आपका आत्मबलिदान हो गया तो बालोतरा में आप की मूर्ति पर सबसे पहले माला चढ़ाने वाला बंदा मैं ही होऊंगा'. सदन में इस दौरान मंत्री और अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर भी राठौड़ बरसे और कहा कि केवल दो मंत्री बैठे हैं. मतलब हम दो और हमारे 6 मौजूद हैं. राठौड ने कहा 'सभापति जी यहां जो मौजूद हैं वो भी कोई नोट नहीं कर रहे'. तब उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी में कहा में नोट कर रहा हूं देख लीजिए.