जयपुर.सोमवार को विधायक कृष्णा पूनिया सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंची और खेल परिषद के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर मंत्री ममता भूपेश और अशोक चांदना भी मौजूद रहे. पदभार ग्रहण के बाद पूनिया ने कहा (Krishna Poonia priority as sports council chairman) कि खेल मंत्री अशोक चांदना के साथ मिलकर वे प्रदेश के खेलों को एक नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे.
उन्होंने कहा कि हमारा पहला मकसद खेल और खिलाड़ियों को लेकर काम करना होगा. सवाई मानसिंह स्टेडियम में लंबे समय से अधूरे पड़े खेल मैदानों के काम को लेकर भी पूनिया ने कहा कि जो प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को सुविधाएं मिल सकें. इस मौके पर सतवीर चौधरी ने भी खेल परिषद के उपाध्यक्ष पद पर पदभार ग्रहण किया.