राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Sports Council Chairman : कृष्णा पूनिया ने खेल परिषद के अध्यक्ष का संभाला पदभार, कहा- खेल और खिलाड़ियों को लेकर करेंगी काम - कृष्णा पूनिया बनीं खेल परिषद अध्यक्ष

सोमवार को विधायक कृष्णा पूनिया ने खेल परिषद के अध्यक्ष पद का पदभार (Krishna Poonia took over as sports council chairman) संभाला. उपाध्यक्ष पद पर सतवीर चौधरी ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान कृष्णा पूनिया ने कहा कि उनका पहला मकसद खेल और खिलाड़ियों को लेकर काम करना होगा.

Rajasthan sports council chairman
कृष्णा पूनिया बनीं खेल परिषद अध्यक्ष

By

Published : Feb 14, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 7:08 PM IST

जयपुर.सोमवार को विधायक कृष्णा पूनिया सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंची और खेल परिषद के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर मंत्री ममता भूपेश और अशोक चांदना भी मौजूद रहे. पदभार ग्रहण के बाद पूनिया ने कहा (Krishna Poonia priority as sports council chairman) कि खेल मंत्री अशोक चांदना के साथ मिलकर वे प्रदेश के खेलों को एक नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे.

उन्होंने कहा कि हमारा पहला मकसद खेल और खिलाड़ियों को लेकर काम करना होगा. सवाई मानसिंह स्टेडियम में लंबे समय से अधूरे पड़े खेल मैदानों के काम को लेकर भी पूनिया ने कहा कि जो प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को सुविधाएं मिल सकें. इस मौके पर सतवीर चौधरी ने भी खेल परिषद के उपाध्यक्ष पद पर पदभार ग्रहण किया.

कृष्णा पूनिया ने खेल परिषद के अध्यक्ष का संभाला पदभार, कहा- खेल और खिलाड़ियों को लेकर करेंगी काम

पढ़ें:विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ग्रहण किया पदभार, कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला और महेश जोशी ने कही ये बड़ी बात

कांग्रेस से विधायक पूनिया खुद एक खिलाड़ी रही हैं और दो बार ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इसके अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में पूनिया ने पदक भी अपने नाम किया, जिसके बाद उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया. पूनिया ने एशियाई खेलों में दो कांस्य और राष्ट्रमंडल खेलों में 1 स्वर्ण पदक जीता है. उनका कहना है कि वे खुद एक खिलाड़ी रह चुकी हैं तो खेलों को लेकर बेहतर काम करेंगी और जो दायित्व सरकार ने उनको सौंपा है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी.

Last Updated : Feb 14, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details