जयपुर. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में अब राजस्थान के कांग्रेस नेता भी अपनी भूमिका निभाते दिखाई दे रहे हैं. अब तक जो राजस्थान के नेता इस आंदोलन को केवल समर्थन देते दिखाई दे रहे थे, अब वह किसान आंदोलन में शरीक होकर इसे सीधा समर्थन दे रहे हैं. जहां 2 दिन पहले राजस्व मंत्री हरीश चौधरी दिल्ली में जंतर मंतर पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे थे, जो रात को भी किसानों के बीच ही रुके थे. वहीं अब और भी कांग्रेस विधायक राजस्थान से इस किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं.
इसी कड़ी में बुधवार को टीकरी बॉर्डर दिल्ली में किसान आंदोलन को समर्थन देने किसानों के बीच ओलंपिक खिलाड़ी व राजस्थान से सादलपुर से विधायक कृष्णा पुनिया भी पहुंच गईं. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को तो समर्थन दिया है, इसके साथ ही वह किसानों के लिए भोजन तैयार करती और उन्हें खाना खिलाती हुई नजर आ रही हैं.