जयपुर.कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया (Congress MLA Krishna Poonia) के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया. जिसमें इंदिरा गांधी सरकार के आपातकाल को लोकतंत्र का गला घोंटना करार दिया गया. हालांकि, कृष्णा पूनिया ने ट्वीट कर बताया कि ये ए़डिटेड पोस्ट है.
क्या लिखा है वायरल ट्वीट में
25 जून 1975 को ही इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने देश में आपातकाल (Emergency 1975) लगाया था. आपातकाल को देश लोकतंत्र के लिए काले अध्याय के रूप में देखता है. वहीं शुक्रवार को कृष्णा पूनिया के ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. जिसमें आपातकाल के निर्णय पर सवाल उठाए गए. यहां तक कि उस निर्णय को कांग्रेस सरकार के निर्णय को लोकतंत्र का गला घोटना करार दिया गया.
ट्वीट में लिखा है कि "साल 1975 का वह काला दिन आज भी हमारे जेहन में है. जब सत्ता की चाहत में भारतीय लोकतंत्र का गला घोटते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने देश में आपातकाल घोषित किया था. कांग्रेस की उन दमनकारी नीतियों व क्रूर मानसिकता को यह राष्ट्र कभी नहीं भूल पाएगा."
यह भी पढ़ें.कल तक हालातों का हवाला, आज दिल्ली दौरा...माकन से क्या चर्चा करेंगे महेश जोशी ?
विधायक ने अकाउंट से छेड़छाड़ की दी जानकारी
एडिडेट पोस्ट की पूनिया ने दी जानकारी हालांकि, इस ट्वीट के कुछ देर बाद हंगामा शुरू हो गया. जिसके कुछ देर बाद कृष्णा पूनिया ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया है. विधायक का कहना है कि किसी ने शरारत कर उनके अकाउंट पर ये कंटेट डाला है. उनका कहना है कि ये एक एडिटेड पोस्ट है. उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अकाउंट से छेड़छाड़ करने वाले पर कानून कार्रवाई करूंगी.