जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाल ही में आए बयान के बाद सियासी संकट को लेकर सियासत गरमा गई है. अब कांग्रेस के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने भी मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन किया है. बैरवा ने यह भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नहीं होते तो सरकार कब की गिर गई होती. साथ ही बैरवा ने दावा किया कि बीजेपी वाले चाहे लाख कोशिश कर लें, लेकिन अशोक गहलोत का बाल भी बांका नहीं कर सकते.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बैरवा ने यह बात कही. खिलाड़ी लाल के अनुसार मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया है वह सही होगा, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक-एक चीज का इनपुट है और उन्हें पता है कि कहां क्या चल रहा है. पूर्व में हुआ घटनाक्रम इसका उदाहरण भी है, क्योंकि उस वक्त हमें होटलों में बुलाया गया तब हमें भी यह अजीब लगा, लेकिन दूसरे ही दिन जब बातें खुलने लगी तो सब कुछ साफ हो गया.