राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर लेकर राजस्थान विधानसभा पहुंची कांग्रेस विधायक, कहा- महिलाएं भी किसानों के साथ - Agricultural law

किसानों के समर्थन में विधायक इंदिरा मीणा ट्रैक्टर लेकर विधानसभा बजट सत्र में शामिल होने पहुंची. इस दौरान इंदिरा मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों काले कृषि कानूनों से किसान परेशान है, इसलिए मैं आज किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चला के विधानसभा पहुंची हूं. मैं किसानों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि आपकी लड़ाई में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल हैं और कांग्रेस पार्टी भी.

Congress MLA Indira Meena, किसानों के समर्थन में इंदिरा मीणा
ट्रैक्टर लेकर राजस्थान विधानसभा पहुंची कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा

By

Published : Feb 10, 2021, 2:07 PM IST

जयपुर.राजस्थान के सवाईमाधोपुर में बामनवास से विधायक इंदिरा मीणा बुधवार को ट्रैक्टर पर सवार होकर राजस्थान विधानसभा पहुंची. गांधीनगर स्थित अपने आवास से लेकर विधानसभा तक ट्रैक्टर खुद चलाते हुए पहुंचीं.

ट्रैक्टर लेकर राजस्थान विधानसभा पहुंची कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा

इस दौरान इंदिरा मीणा ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि वह किसानों को यह मैसेज देना चाहती हैं कि जिस तरीके से किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है वह कांग्रेस के नेता तो हैं ही साथ में महिलाओं का भी प्रतिनिधित्व करती हैं. ऐसे में वह किसानों को यह भरोसा दिलाना चाहती हैं कि सभी महिलाएं किसानों के साथ हैं. इस दौरान उन्होंने राजस्थान विधानसभा में पास किए गए बिलों को भी राज्यपाल के की ओर से पास करने की अपील की. हालांकि, इंदिरा मीणा विधानसभा के गेट तक तो ट्रैक्टर से पहुंची, लेकिन अंदर उन्हें ट्रैक्टर से नहीं जाने दिया गया.

यह भी पढ़ेंःबांसवाड़ा: पिता ने की चार बच्चों की निर्मम हत्या, खुद भी फांसी के फंदे पर झूला

विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों काले कृषि कानूनों से किसान परेशान है, इसलिए मैं आज किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चला के विधानसभा पहुंची हूं. मैं किसानों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि आपकी लड़ाई में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल हैं और कांग्रेस पार्टी भी. ट्रैक्टर किसानों के लिए खेती करने का मुख्य साधन और जो मैंने साड़ी पहनी है वो हमारी परंपरा को प्रदर्शित करती है. मैं केंद्र की मोदी सरकार के तीनों कृषि कानूनों का विरोध करती हूं और किसानों के समर्थन में कृषि कानूनों को वापल लेने की मांग करती हूं. बता दें, इंदिरा मीणा राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास से कांग्रेस विधायक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details