जयपुर. राजस्थान में शुक्रवार को 2 विधायकों के सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा के विषय बने रहे. इनमें से एक पोस्ट रही कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा की, जिन्होंने एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठाए. वहीं दूसरी पोस्ट थी निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा की, जिन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर अपना कमेंट लिखा.
इंदिरा मीणा ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लिखा कि डोटासरा जी, आप इस प्रकार की गलत खबरें मीडिया में नहीं चलवाएं. मैं खुद माकन साहब से मिलने गई थी और मुझे किसी ने तलब नहीं किया, ना ही किसी ने मुझे डांट लगाई. जनता के हित में अगर मुझे बोलना पड़ेगा तो मैं बोलती रहूंगी.
दरअसल कहा जा रहा है कि इंदिरा मीणा को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की कार्यशैली पर सवाल उठाने और मंत्रियों की ओर से विधायकों की सुनवाई नहीं करने के आरोपों के बाद दिल्ली बुलाया गया था और वह राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात भी करके आईं, लेकिन जब मीडिया पर उन्हें दिल्ली तलब करने और अजय माकन से डांट पड़ने की खबरें चलीं तो उन्होंने इन खबरों के चलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को जिम्मेदार बता दिया.
पढ़ें-सांसद बेनीवाल ने कहा कि किसानों के लिए सांसद पद से भी इस्तीफा देना पड़े तो देंगे
वहीं दूसरा सोशल मीडिया पोस्ट रहा कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा का, जिन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस ट्वीट पर अपना कमेंट किया, जिसमें अशोक गहलोत ने यह बताया कि कांग्रेस को किस तरीके से पंचायत समितियों में भाजपा से ज्यादा वोट मिले. इस ट्वीट पर अपना कमेंट लिखते हुए संयम लोढ़ा ने लिखा कि जन समस्याओं की तत्काल सुनवाई और त्वरित निस्तारण पर ध्यान दिया जाएगा, तो आगामी 3 विधानसभा उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए बेहतर होंगे. सीधे मुख्यमंत्री को इस तरीके का कमेंट कहीं ना कहीं हर किसी को चौंका रहा है.