जयपुर.कोरोना संक्रमण की लगातार भयानक होती दूसरी लहर पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू किया है. इसके चलते शनिवार को जयपुर स्थित पीसीसी कार्यालय पर ताले लटके रहे. लेकिन नागौर जिले के डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक चेतन डूडी ने न केवल कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई बल्कि अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री के आदेशों को भी दरकिनार किया.
दरअसल, विधायक चेतन डूडी की मौजूदगी में आज शनिवार को मौलासर के निकटवर्ती गांव भोपजी का बास में शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कोविड गाइड लाइन और कोरोना कर्फ्यू की जमकर धज्जियां उड़ी.