जयपुर.प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री के बयान के बाद एक बार फिर पायलट खेमे के विधायकों ने अपने बयान जारी किए हैं. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष रहे हेमाराम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जो बयान सुने उसे सुनकर मुझे बड़ा आघात लगा है.
उन्होंने कहा देश की जनता को भी इससे बड़ा दुख हुआ है. क्योंकि एक व्यक्ति जिसने राजस्थान के अंदर, जो कांग्रेस पूरी तरीके से खत्म हो चुकी थी उसे जीवित किया, राजस्थान में सरकार बनाई. जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा उसे बाद में दरकिनार कर दिया. साथ ही सरकार बनने से लेकर अब तक सरकार के अंदर सबसे अच्छी परफॉर्मेंस रही. ऐसे नेता के बारे में ऐसा बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है.
पढ़ें-SHO विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस में जांच करने जयपुर पहुंची CBI टीम बैरंग लौटी
हेमाराम ने कहा इससे पूर्व परसराम मदेरणा, सीपी जोशी और इस बार सचिन पायलट तीनों के नेतृत्व में चुनाव लड़ा तो सत्ता में आई और सत्ता में आने के बाद इन को दरकिनार कर दिया जाता है. अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बन जाते हैं इस तरह की हमेशा चाल करते हैं. इस तरीके की चालों से मुख्यमंत्री बाज आएं और किसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने से बाज आएं. कौन भ्रष्ट है कौन नहीं, यह जनता जानती है. राजस्थान की जनता से माफी मांगे और इस तरीके के वक्तव्यों को देना बंद करें.