राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हेमाराम चौधरी की अगले 2-3 दिन में हो सकती है CM गहलोत से मुलाकात, चौधरी ने ट्वीट कर कहा- गुड़ामालानी ताउम्र रहेगा मेरा परिवार - Hemaram Choudhary Latest News

कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि गुड़ामालानी विधानसभा मेरा परिवार था, मेरा परिवार है और आगे भी ताउम्र रहेगा. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हेमाराम चौधरी को मनाने की कवायद शुरू कर चुके हैं. वहीं, कहा जा रहा है कि अगले दो-तीन दिन में चौधरी की सीएम गहलोत से मुलाकात हो सकती है.

Hemaram Choudhary may meet CM Gehlot,  Hemaram Choudhary Latest News
हेमाराम चौधरी

By

Published : May 19, 2021, 4:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पायलट कैंप से आने वाले विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद राजस्थान में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है. एक ओर पायलट कैंप के विधायक उनके समर्थन में खड़े हो गए तो वहीं राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हेमाराम चौधरी को मनाने की कवायद शुरू कर चुके हैं.

हेमाराम चौधरी ट्वीट

पढ़ें- हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में बगावती सुर, बोले वेद प्रकाश सोलंकी- मेरी भी सुनवाई नहीं हुई तो दे दूंगा इस्तीफा

हेमाराम चौधरी ने किया ट्वीट

हालांकि, इस्तीफा देने के बाद हेमाराम ने मीडिया से दूरी बना ली है, लेकिन आज उन्होंने अपनी बात रखने के लिए ट्वीट का सहारा लिया है. हेमाराम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुड़ामालानी विधानसभा मेरा परिवार था, मेरा परिवार है और आगे भी ताउम्र रहेगा. उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि गुड़ामालानी विधानसभा की जनता के लिए जीवन भर मैंने अपना कर्तव्य निभाया है, चाहे मैं विधायक पद पर रहा या पद पर नहीं रहा. हेमाराम ने कहा कि अंतिम सांस तक मैं गुड़ामालानी की जनता के काम के लिए प्रयास करता रहूंगा.

हेमराम की CM गहलोत से हो सकती है मुलाकात

वहीं, अब कहा जा रहा है कि आगामी तीन-चार दिनों में हेमाराम की मुख्यमंत्री से मुलाकात हो सकती है. उस मुलाकात में संभवत: हेमाराम के जो मसले हैं उन्हें सुलझा लिया जाएगा.

डोटासरा ने की हेमाराम से बात

हेमाराम के इस्तीफे के बाद राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियां फिर तेज हो गई है. तो वहीं अब हेमाराम को मनाने के प्रयास भी तेज हो गए हैं. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को हेमाराम को फोन कर मामले की जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवार का मामला है, जिसे आपस में सुलझा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details