राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रायशुमारी में विधायकों का मतः 2023 चुनाव जीतना है तो पायलट और गहलोत, दोनों को साथ लेकर चलना होगा - अशोक गहलोत

राजस्थान विधायकों की रायशुमारी रात 9 बजे तक जारी रही. अजय माकन ने राजस्थान विधायकों से सुझाव मांगे रहे थे कि साल 2023 में दोबारा चुनाव जीतकर सत्ता में कैसे स्थापित होंगे. इसमें ज्यादातर विधायकों ने यही राय रखी अगर 2023 विधानसभा चुनाव जीतना है तो सचिन पायलट और अशोक गहलोत, दोनों का साथ लेकर चलना होगा.

अजय माकन, Ajay Maken
अजय माकन

By

Published : Jul 28, 2021, 9:40 PM IST

जयपुर. सुबह 11 बजे शुरू हुआ आजय माकन का विधायकों से फीडबैक कार्यक्रम रात 9 बजे तक जारी रहा. इस बैठक का सबसे मुख्य एजेंडा 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत कैसे मिले इसे लेकर रायशुमारी रही. इस सवाल को लेकर ज्यादातर विधायकों खासतौर पर पूर्वी राजस्थान के विधायकों ने एक स्वर में अजय माकन के सामने एक ही बात रखी कि अगर 2023 में चुनाव जीतना है और पार्टी को मजबूत रखना है, तो गहलोत और पायलट दोनों को साथ रखते हुए साधना होगा.

विधायक भरत सिंह ने लिखित में दी अपनी बात

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर हुई विधायकों की रायशुमारी में अजय माकन ने खुद विधायकों से सवाल पूछे और इन सवालों के जो जवाब विधायकों ने दिए वह सभी जवाब माकन ने अपने लैपटॉप में लिख लिए, लेकिन 12 जिलों के 66 विधायकों में से एक मात्र भरत सिंह ऐसे विधायक रहे, जिन्होंने लिखित में भी अपनी बात अजय माकन को रखी और जिस तरीके से भरत सिंह लगातार कांग्रेस सरकार में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर मुख्यमंत्री को लिखे पत्रों के जरिए सवाल उठाते रहे हैं कहा यही जा रहा है कि लिखे पत्रों में भी भरत सिंह ने अपनी पुरानी शिकायतों को दोहराया होगा.

विधायकों ने की इन मंत्रियों की शिकायत

प्रभारी मंत्रियों को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायकों ने उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए. इन मंत्रियों में गोविंद डोटासरा, बीडी कल्ला, रघु शर्मा, शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रमोद जैन भया और हरीश चौधरी भी शामिल थे.

यह भी पढ़ेंःकैसे बने दोबारा सरकार, चल रहा विचारः फीडबैक में विधायकों ने माकन से की मंत्रियों की शिकायत

मंत्रिमंडल फेरबदल की खबरों से परेशान मंत्रियों को मुख्यमंत्री ने दिया दिलासा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर बुधवार को जन घोषणा पत्र के इंप्लीमेंट को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में जानकारी दी गई की 64 फीसदी चुनावी घोषणाओं को कांग्रेस पार्टी ने पूरा कर लिया है.

इस दौरान उन मंत्रियों के चेहरे बैठक में उतरे हुए थे, जिनके नाम मंत्रिमंडल के संभावित फेरबदल में कटने की बात सामने आ रहे हैं. ऐसे मंत्रियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिलासा देते हुए कहा की अखबार की मीडिया में चल रही खबरों को केवल खबरें ही समझें उन्हें ज्यादा गंभीरता से नहीं लें, जिसके बाद मंत्रियों में उत्साह का माहौल हो गया. यहां तक कि अजय माकन की रायशुमारी में भी मंत्री इसी बात पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए कि मंत्रिमंडल विस्तार अभी कुछ समय रुक कर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details