राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : एमपी की सियासी उठापटक के बीच शहरी सरकार के वार्ड आरक्षण लॉटरी को भूले कांग्रेसी विधायक - rajasthan news

जयपुर के दोनों नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के वार्डों की बुधवार को आरक्षण लॉटरी निकाली गई. हेरिटेज नगर निगम में सिविल लाइन, आदर्श नगर, किशनपोल, हवा महल और आमेर विधानसभा क्षेत्र आता हैलेकिन लॉटरी के वक्त इन पांचों ही विधानसभा क्षेत्र के विधायक नदारद रहे.

कांग्रेस विधायक, जयपुर न्यूज , एमपी की सियासी उठापटक, राजस्थान न्यूज, नगर निगम की लॉटरी
शहरी सरकार के वार्ड आरक्षण लॉटरी को भूले कांग्रेसी विधायक

By

Published : Mar 11, 2020, 7:42 PM IST

जयपुर. कमलनाथ सरकार बचाने के लिए कांग्रेस के 91 विधायक बुधवार को जयपुर पहुंचे. मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक के बीच जयपुर के कांग्रेसी विधायक शहरी सरकार के लिए निकाली गई वार्ड आरक्षण लॉटरी को भूल ही गए, और एमपी के विधायकों की आवभगत में जुटे नजर आए.

शहरी सरकार के वार्ड आरक्षण लॉटरी को भूले कांग्रेसी विधायक
बता दें कि राजधानी जयपुर के दोनों नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के वार्डों की बुधवार को आरक्षण लॉटरी निकाली गई. सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट में लॉटरी कार्यक्रम की शुरुआत हुई. जिसमें पहले हेरिटेज नगर निगम के वार्डों की लॉटरी निकाली गई. हेरिटेज नगर निगम में सिविल लाइन, आदर्श नगर, किशनपोल, हवा महल और आमेर विधानसभा क्षेत्र आता है. लेकिन लॉटरी के वक्त इन पांचों ही विधानसभा क्षेत्र के विधायक नदारद रहे.

इनमें से महज आमेर विधानसभा पर बीजेपी विधायक हैं. जबकि शेष चारों विधानसभा के कांग्रेसी विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, रफीक खान और अमीन कागजी मध्य प्रदेश से आए कांग्रेसी विधायकों की आवभगत में व्यस्त रहे. हालांकि वार्ड आरक्षण लॉटरी निकलने के बाद अमीन कागजी ने कुछ मिनटों के लिए अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराई. वहीं ग्रेटर नगर निगम की वार्ड आरक्षण लॉटरी के दौरान फिर गायब हो गए. आखिर में यहां बगरू विधायक गंगा देवी ने पहुंचकर कांग्रेस विधायकों की खलती कमी को दूर किया.

यह भी पढ़ें :बीजेपी की कोई विचारधारा नहीं है, उनके सपने धन-दौलत के आधार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के हैंः गहलोत


बता देंं कि बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ लॉटरी की शुरुआत से मौजूद रहे, जबकि नरपत सिंह राजवी और अशोक लाहोटी ग्रेटर नगर निगम की वार्ड आरक्षण लॉटरी के दौरान यहां पहुंचे. बहरहाल, कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश में हुई सियासी उठापटक के बीच जयपुर के कांग्रेसी विधायक शहरी सरकार के वार्ड आरक्षण लॉटरी को भूल गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details