जयपुर.राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस विधायकों की एक बार फिर से बाड़ेबंदी की गई है. जयपुर के आमेर कूकस स्थित होटल फेयरमाउंट में कांग्रेसी विधायकों को रखा गया है, जहां पर पुलिस की सुरक्षा के इंतजाम भी किया गया है. होटल के बाहर और अंदर दोनों तरफ पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
सियासी संकट के बाद कांग्रेसी विधायकों की बाड़ेबंदी वहीं, होटल के बाहर एसटीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है. बिना अनुमति के होटल में प्रवेश करना वर्जित रखा गया है. होटल के आसपास भी जगह-जगह पुलिस और एसटीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
होटल फेयरमाउंट में कांग्रेस दल की बैठक होटल फेयरमाउंट में सोमवार को कांग्रेस विधायकों को लाया गया था. उसके बाद अब इन विधायकों को होटल में ही ठहराया गया है. वहीं, बाहरी लोगों को होटल में प्रवेश करना भी मना किया गया है. होटल को पुलिस सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. मंगलवार को होटल फेयरमाउंट में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है, जिसमें कांग्रेस के विधायक और मंत्री समेत कांग्रेस समर्थक विधायक भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-पायलट की राह देखती कांग्रेस, राहुल-प्रियंका ने भी की मनाने की कोशिश- सूत्र
पहले राज्यसभा चुनाव में सीट बचाने के लिए कांग्रेस के विधायकों की बाड़ेबंदी की गई थी. अब प्रदेश में सियासी संकट को टालने के लिए कांग्रेस अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी विधायकों को होटल में ठहराया गया है, लेकिन उन विधायकों की ज्यादा चर्चा है जो गहलोत के कैंप से दूर है. करीब 20 विधायक कांग्रेस सरकार की बड़ेबंदी से दूर हैं.