जयपुर. राजस्थान भू राजस्व संशोधन विधेयक बुधवार को विधानसभा में पास हो गया. इसके बाद अब राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण में तेजी आएगी. विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Madrena on Rajasthan assembly) ने शांति धारीवाल से कहा की अगर कानून आ रहा है, तो वह आम आदमी की जरूरतों को देखते हुए आए. ना कि भू माफियाओं को देखते हुए.
दिव्या मदेरणा के ने कहा की भू माफिया ही पॉलिसी बनाते हैं और यही भूमाफिया चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस टिकट मांगते समय बायोडाटा देने में सबसे आगे होते हैं. वहीं इस विधेयक पर बात करते हुए भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने भी जेडीए की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि किसी एक गृह निर्माण सहकारी समिति को लेकर जेडीए का ऑफिस रात को 11 बजे खुल जाता है. वहां किसी एक गृह निर्माण सहकारी समिति को फायदा पहुंचाने का प्रयास होता है.