जयपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और मौजूदा कांग्रेस विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, हार्ट अटैक के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल, सवाई मानसिंह अस्पताल में उनका उपचार जारी है.
सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक 69 वर्षीय दीपेंद्र सिंह शेखावत को हार्टअटैक के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया. सवाई मानसिंह अस्पताल के कार्डियक आईसीयू में फिलहाल दीपेंद्र सिंह शेखावत का इलाज जारी है.