जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान कांग्रेस विधायक अमीन खान ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ऊंट को राज्य पशु बनाने के भाजपा सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए. खान ने कहा कि यह बात मेरे समझ नहीं आ रही है कि ऊंट को राज्य पशु क्यों घोषित किया गया. राज्य पशु घोषित करने के बाद से ऊंट को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता. गंभीर बीमारी होने पर लोग उसका इलाज करने से डरते हैं.
ऊंट को राज्य पशु का दर्जा देने वाले मूर्ख हैं, उनमें दिमाग नहीं: अमीन खान - amin khan target bjp
कांग्रेस विधायक अमीन खान ने विधानसभा में भाजपा पर ऊंट को राज्य पशु का दर्जा देने पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से ऊंट को राज्य पशु घोषित किया गया है, वो घट कर आधे हो गए हैं. उनको बीमारी होने पर कोई हाथ भी नहीं लगाता. उन्होंने कहा कि ऊंट को राज्य पशु घोषित करने वाले मूर्ख हैं उनमें दिमाग नहीं है.
अमीन खान ने कहा कि ऊंट को राज्य पशु बनाने का फैसला पशुपालकों के साथ धोखा है. ऊंटों में खुजली की बीमारी काफी खतरनाक होती है. अगर उसका इलाज नहीं किया जाए तो वह मर जाता है. राज्य पशु बनने के बाद ऊंटों को लोग जल्दी से हाथ भी नहीं लगाते. जिसके चलते बाड़मेर, जैसलमेर के 50 प्रतिशत ऊंट खत्म हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोग ऊंट का इस्तेमाल घरेलू और खेती के कार्यों में करते हैं.
खान ने कहा कि यही हालात रहे तो ऊंट एक दिन समाप्त हो जाएंगे. उन्होंने ऊंट को राज्य पशु बनाने वालों के मूर्ख कहा और कहा कि उनमें दिमाग नहीं है. बता दें कि 30 जून 2014 को तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार ने ऊंटों की घटती संख्या के मद्देनजर ऊंट को राज्य पशु का दर्जा दिया था. जिसके बाद से ऊंट के एक्सपोर्ट पर बैन लग गया और पशुपालकों ने ऊंट पालना बंद कर दिया. जिसके बाद से ऊंटों की संख्या में कमी दर्ज की गई है.