राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस सदस्यता अभियान : राजस्थान में 10 लाख का टारगेट, हर विधानसभा से 5 हजार बनाए जाएंगे मेंबर - Every assembly will have members

भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. अपनी जमीनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस 1 नवंबर से पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाने जा रही है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार डिजिटल तरीके से मेंबरशिप होगी. राजस्थान के लिए क्या है खास रणनीति, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

rajasthan political news
कांग्रेस सदस्यता अभियान

By

Published : Oct 29, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 9:29 PM IST

जयपुर. कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे देश में 1 नवंबर से सदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा है. यह सदस्यता अभियान 1 नवंबर से 31 मार्च तक चलेगा, लेकिन इस बार के सदस्यता अभियान को लेकर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल करने जा रही है.

जहां अब तक कांग्रेस की सदस्यता के लिए किसी भी व्यक्ति को सदस्यता फार्म भरकर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में जमा करवाना होता था, लेकिन अबकी बार कांग्रेस का सदस्यता अभियान डिजिटल माध्यम से भी चलेगा. मतलब साफ है कि अगर किसी को कांग्रेस का सदस्य बनना है तो वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपना सदस्यता फार्म भरकर जमा करवा कर कांग्रेस का सदस्य बन सकता है.

कांग्रेस सदस्यता अभियान...

राजस्थान में 10 लाख का टारगेट, हर विधानसभा में बनेंगे कम से कम 5000 सदस्य...

1 नवंबर से शुरू होने जा रहे कांग्रेस के सदस्यता अभियान के तहत राजस्थान में इस बार कांग्रेस पार्टी ने 10 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट लिया है. इसके तहत राजस्थान की सभी 200 विधानसभाओं में हर विधानसभा में कम से कम 5000 सदस्य बनाए जाएंगे.

हर विधानसभा से 5 हजार बनाए जाएंगे मेंबर...

सदस्यता अभियान के लिए कांग्रेस पार्टी तैयारियों में जुट गई है और सदस्यता अभियान की शुरुआत कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान में एक बड़े कार्यक्रम के जरिए की जाएगी. वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से जो जन जागरण अभियान शुरू किया जा रहा है. उसके लिए कांग्रेस पार्टी जिन कांग्रेस नेताओं को ट्रेनिंग देगी, वह ट्रेनिंग सदस्यता अभियान के लिए भी काम आएगी.

पढ़ें :प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर बीकानेर पहुंचे CM गहलोत, विपक्ष पर साधा निशाना

ये हैं सदस्य बनने के लिए जरूरी नियम...

कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनने के लिए हर सदस्य के लिए 10 नियमों को मानने की घोषणा करनी होती है. जिसमें मादक पेय और नशीले पदार्थों से दूर रहना और खादी पहनने का भी नियम है. इसके अलावा कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए 18 साल या उससे अधिक की आयु होना, खादी पहनने का आदी होना, सामाजिक भेदभाव मिटाने के लिए काम करना, धर्म और जाति भेदभाव रहित समाज में विश्वास करना, कांग्रेस कार्य समिति द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्यों को करने के लिए तैयार रहना, निर्धारित सीमा से अधिक जायदाद नहीं होना, धर्मनिरपेक्षता समाजवाद और जनतंत्र वाद के सिद्धांत में विश्वास रखना, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्वीकृत पत्रिका का नियमित ग्राहक बनना और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के अंतर्गत निर्धारित शर्तों और बनाए गए नियमों का पालन करना शामिल है.

Last Updated : Oct 29, 2021, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details