राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने सदस्यता अभियान की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ाई, अब तक प्रदेश में 10 लाख मेंबर ही बने - Jaipur latest news

कांग्रेस के सदस्यता अभियान (Rajasthan Congress Membership Campaign) में पार्टी पिछड़ती जा रही है. ऐसे में कांग्रेस ने 15 अप्रैल तक के लिए सदस्यता अभियान को बढ़ा दिया है. पहले अभियान की अंतिम तिथि 31 मार्च थी.

Rajasthan Congress Membership Campaign
Rajasthan Congress Membership Campaign

By

Published : Mar 31, 2022, 5:49 PM IST

जयपुर. कांग्रेस पार्टी ने आखिर सदस्यता अभियान (Rajasthan Congress Membership Campaign) की तारीखें 31 मार्च से 15 दिन बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी है. तारीखों के 15 दिन आगे बढ़ने का सबसे ज्यादा फायदा कांग्रेस पार्टी को मिला है. क्योंकि राजस्थान अभी सदस्यता अभियान में काफी पिछड़ा हुआ है. राजस्थान ने 50 लाख नए डिजिटल मेंबर बनाने का दावा किया था लेकिन यह संख्या अब तक बमुश्किल 10 लाख तक पहुंची है. ऐसे में अगर 31 मार्च को डिजिटल सदस्यता समाप्त हो जाती तो राजस्थान सदस्यता अभियान में पिछड़ जाता. अब क्योंकि राजस्थान में सरकार भी कांग्रेस की है तो ऐसे में अगर सदस्यता अभियान में राजस्थान कमजोर रह जाता तो पार्टी की छवि भी खराब होती. ऐसे में अब 15 दिन बढ़ने से राजस्थान कांग्रेस को समय मिल गया है.

हर बूथ पर 25 मेंबर बनाने के मामले में राजस्थान निचले पायदान पर
1.तेलंगाना-66%
2.कर्नाटक-59%
3.पुडुचेरी-45%
4.मुम्बई-38%
5.छत्तीसगढ़-29%
6.न्यू दिल्ली-18%
7.हरियाणा-15%
8.गोवा-14%
9.महाराष्ट्र-11%
10.राजस्थान-6%

पढ़ें.कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान: लक्ष्य 50 लाख, बने सिर्फ 2 लाख मेंबर, डोटासरा ने जताई नाराजगी, कहा- मेंबर कम बने, तो ठीकरा मेरे सिर फूटेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details