राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली : एक्सप्रेस-वे, हाईवे और रैली स्थल के आसपास के इलाके में भारी ट्रैफिक जाम - etv bharat rajasthan latest news

जयपुर के विद्याधर नगर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally) का आयोजन हो रहा है. रैली के कारण रैली स्थल के आसपास करीब 5 किलोमीटर से लंबा जाम लग गया है. वहीं, इस दौरान लोग ट्रैफिक नियम की अवहेलना करते हुए भी नजर आए.

traffic jam in jaipur
ट्रैफिक जाम की भारी समस्या

By

Published : Dec 12, 2021, 2:40 PM IST

जयपुर.राजधानी के विद्याधर नगर स्टेडियम में आज कांग्रेस क द्वारा महंगाई हटाओ महारैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते रैली स्थल के आसपास के पूरे इलाके में ट्रैफिक जाम की भारी समस्या उत्पन्न हो रखी है.

यहां तक कि ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए रैली स्थल और वह तमाम रास्ते जहां से होकर रैली में शामिल होने के लिए वाहन पहुंच रहे हैं, ट्रैफिक पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है. लेकिन वह जाप्ता भी चाह कर जाम को नहीं खुलवा पा रहा है. कई-कई किलोमीटर लंबे जाम में फंसे वाहन चालक और वाहन में सवार अन्य लोग परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, लोग वाहनों के छत पर चढ़कर भी आ रहे हैं.

ट्रैफिक जाम की भारी समस्या...

एक्सप्रेसवे और हाईवे पर 6 किलोमीटर लंबा जाम...

जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने रैली को देखते हुए शहर में यातायात के सुगम संचालन के लिए और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया था. उस ट्रैफिक प्लान की स्थिति जांचने के लिए जब ईटीवी भारत की टीम निकली तो ट्रैफिक पुलिस के तमाम दावे खोखले साबित होते हुए दिखाई दिए. ईटीवी भारत की टीम 200 फीट बाइपास से होते हुए अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर पहुंची तो वहां 6 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ पाया गया.

पढे़ं :Corona Protocol की उड़ी धज्जियां, कांग्रेसी बोले- भले कोरोना हो जाए, लेकिन मोदी हट जाएं...

पढ़ें :कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली LIVE: राहुल गांधी ने बोलना किया शुरू- मैं हिन्दू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं हूं

इस रूट के जरिए अजमेर और टोंक रोड की तरफ से आने वाले वाहन रैली में शामिल होने जा रहे हैं. जिसके चलते सुबह से ही एक्सप्रेस वे पर जाम की भयंकर स्थिति उत्पन्न हो रखी है और ट्रैफिक पुलिसकर्मी चाह कर भी यातायात का संचालन सही तरीके से कराने में असमर्थ साबित हो रहे हैं.

रैली हुई शुरू, लेकिन अभी भी जाम में फंसे विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से आए वाहन...

राजधानी के विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी भी रैली में शामिल होने विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से पहुंच रहे दर्जनों की संख्या में वाहन शहर में अलग-अलग जगहों पर जाम में फंसे हुए हैं. रैली में शामिल होने के लिए कुछ लोग अपने निजी वाहन तो वहीं कुछ लोग बसों के माध्यम से राजधानी जयपुर पहुंच रहे हैं, लेकिन जाम के चलते वह पिछले कई घंटों से रैली स्थल तक ही नहीं पहुंच सके हैं.

पढ़ें :Congress Mehangai Hatao Rally 2021 में लापरवाही, बड़ी संख्या में उमड़े समर्थकों और कार्यकर्ताओं के RT-PCR टेस्ट की नहीं हो रही जांच

इसी तरह की स्थिति चंदवाजी से जयपुर और सीकर रोड से जयपुर आने वाले रास्ते पर दिखाई दे रही है. जहां पर जगह-जगह जाम में लोग फंसे हुए हैं और परेशान हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details