राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Congress Mega Rally 2021 : महारैली के लिए जुटने लगे दिग्गज, होर्डिंग दे रहे राहुल गांधी के री-लॉन्चिंग के संकेत - etv bharat rajasthan latest news

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली की तैयारियां (Congress Mega Rally 2021) अंतिम चरण में चल रही हैं. रैली में शामिल होने के लिए शुक्रवार से कांग्रेस के दिग्गज भी जुटने लगे हैं. इस महारैली को लेकर लगे राहुल गांधी के बड़े-बड़े पोस्टर (Rahul Gandhi Relaunching) उनकी री-लॉन्चिंग के संकेत भी दे रहे हैं.

Rahul Gandhi Relaunching
होर्डिंग दे रहे राहुल गांधी के री-लॉन्चिंग के संकेत...

By

Published : Dec 10, 2021, 10:00 PM IST

जयपुर.महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की ओर से 12 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी रैली की तैयारियां (Congress Mega Rally 2021) अब अंतिम चरण में हैं. रैली के लिए शुक्रवार से कांग्रेस के दिग्गजों का जयपुर में जुटना शुरू हो गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी जयपुर पहुंच चुके हैं. वहीं, दीपेंद्र हुड्डा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जैसे नेता शनिवार दोपहर पहुंचेंगे.

महंगाई हटाओ रैली को सफल बनाने के लिए (Congress Mehangai Hatao Rally) कांग्रेस के आला नेता हर तैयारी पर निगाह बनाए हुए हैं. रैली की तैयारियां विद्याधर नगर स्टेडियम में जोर-शोर से जारी है. रैली स्थल विद्याधर नगर स्टेडियम दो मंच तैयार कर लिए गए हैं. लेकिन रैली स्थल और जयपुर शहर में जिस तरीके से राहुल गांधी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स (Rahul Gandhi Jaipur Hoarding) दिखाई दे रहे हैं, उससे ये साफ संकेत मिल रहे हैं कि रैली के जरिए राहुल गांधी की री-लॉन्चिंग (Rahul Gandhi Relaunching) होने जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी जयपुर में ही हुए चिंतन शिविर में राहुल गांधी को पहली बार पार्टी में उपाध्यक्ष बनाया गया था.

कांग्रेस की महारैली, जुटने लगे दिग्गज...

सोनिया गांधी हरियाणा चुनाव के बाद पहली बार किसी रैली को करेगी संबोधित...

राजधानी जयपुर में होने वाली रैली के जरिए करीब 2 साल बाद (Sonia Gandhi Rally after Two Years) सोनिया गांधी भी किसी सार्वजनिक रैली को संबोधित करती हुई दिखाई देंगी. इससे पहले आखिरी बार सोनिया गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 2 साल पहले प्रचार करती हुई नजर आई थीं. इस रैली के जरिए सोनिया गांधी कांग्रेस के G-23 को भी यह मैसेज देना चाहेगी कि कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष वही हैं. उन्हीं के नेतृत्व में आने वाले चुनाव होंगे.

जयपुर रैली की तैयारियां...

पढे़ं :Congress Mehangai Hatao Rally: मंत्री ममता भूपेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- रैली के बाद मोदी सरकार के पतन की शुरुआत

पढ़ें :Mehangai Hatao Rally in Jaipur: रैली को सफल बनाने के लिए जुटा सत्ता और संगठन...गहलोत, डोटासरा और माकन आज लेंगे बैठक

पढ़ें :राहुल गांधी के जयपुर दौरे का विरोध : REET के पद बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग, अभ्यर्थियों ने राहुल गांधी के दौरे के विरोध का किया एलान

पढ़ें :BJP Targeted Congress Maha Rally- कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली केवल राहुल गांधी की री-लॉन्चिंग का प्रोजेक्ट : भाजपा

अलग-अलग राज्यों के लिए दी गई जिम्मेदारी...

अलग-अलग राज्यों से आने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए जिम्मेदारी तय कर दी गई है. रुपेश कांत व्यास को अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम और बिहार के नेताओं के आतिथ्य की जिम्मेदारी दी गई है. बिहार से करीब 1000 कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे. इसी तरीके से कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज को छत्तीसगढ़, गोवा और गुजरात का जिम्मा दिया गया है. गुजरात से 3000 नेताओं के जयपुर आने का कार्यक्रम है. वहीं, सुनील परवानी को कर्नाटक और केरल का जिम्मा सौंपा है, जहां से 1000 कार्यकर्ता पहुंचेंगे. वहीं, सुरेश चौधरी को हरियाणा का जिम्मा दिया गया है, जहां से 5000 कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में पहुंचेंगे. मध्य प्रदेश का जिम्मा पंकज जैन को सौंपा गया है, जहां से 5000 कांग्रेस कार्यकर्ता राजस्थान आएंगे. इसी तरीके से महाराष्ट्र की जिम्मेदारी रवि मीणा को सौंपी गई है, जहां से 5000 कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे.

क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार गोधा...

दिनभर चला रैली की तैयारियों का दौर...

12 दिसंबर को होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए दिन भर तैयारियों का दौर चला. महिला कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक की गई. रैली जयपुर में हो रही है, ऐसे में जयपुर देहात के जिला अध्यक्ष मंत्री राजेंद्र यादव और जयपुर शहर के जिला अध्यक्ष मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को लाने को लेकर बैठक की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details