जयपुर.कांग्रेस की ओर से 12 दिसंबर को महंगाई हटाओ रैली की तैयारियों को लेकर आज राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक हुई. बैठक में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट मंच पर ने अपनी बात रखी.
इस दौरान बैठक में यह तय हुआ कि अगले 3 दिन प्रभारी मंत्री और संगठन के प्रभारी एक साथ जिलों में जाएंगे और जिलों में कांग्रेस के नेताओं के साथ ब्लॉक स्तर तक कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को लेकर लोगों को प्रेरित करेंगे. बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस लीडरशिप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और राजस्थान के कांग्रेस नेतृत्व पर बड़ा भरोसा जताया है, यही कारण है कि पहली बार कोई राष्ट्रीय रैली दिल्ली के बाहर हो रही है.
ओमीक्रोन पर सवाल टाल गए माकन उन्होंने कहा कि राजस्थान के कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस महंगाई के खिलाफ होने जा रही रैली से उत्साहित हैं. हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि राजस्थान कांग्रेस के नेताओं पर कांग्रेस आलाकमान ने भरोसा जताया है. माकन ने कहा कि मोदी सरकार देश में महंगाई के लिए जिम्मेदार है. जिसने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए महंगाई बढ़ाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महंगाई कम होने के बावजूद भारत में महंगाई बढ़ती जा रही है.
पढ़ें- बुद्धिजीवी वर्ग की अपील : राजस्थान में कांग्रेस की रैली और अमित शाह की सभा रद्द हो
उन्होंने कहा कि एक्साइज टैक्स बढ़ाकर जिस तरीके से केंद्र सरकार अपने खजाने को बढ़ा रही है और लोगों पर डाका डाल रही है, उस केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 12 दिसंबर को देश के लोगों को जागरूक करेगी. माकन ने कहा कि पूरे देश के कांग्रेस सांसद, संगठन के नेता, मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस का आला नेतृत्व 12 दिसंबर को होने वाली रैली में शामिल होगा. आपको बता दें कि 3 दिन बाद सभी प्रभारी मंत्री और संगठन के पदाधिकारी इस रैली को लेकर तैयारियों के बारे में जिलों से लौटकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन को फीडबैक देंगे.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के सवाल पर जवाब दिये बिना लौटे माकन
दावा है कि कांग्रेस की ओर से 12 दिसंबर को होने वाली महंगाई हटाओ रैली में देशभर से लाखों कार्यकर्ता आएंगे. जयपुर में महंगाई हटाओ रैली को लेकर इस दावे के साथ ही राजस्थान में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है. जयपुर में भी केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में राजधानी जयपुर में भाजपा और कांग्रेस की रैलियों में कोरोना फैलने की आशंका हो गई है. हालात यह है कि जो पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा 3 दिन पहले कांग्रेस के मंत्रियों और प्रमुख नेताओं की प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई बैठक में मौजूद थे, वे भी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. ऐसे में यह राजनीतिक रैलियां प्रदेश में फिर कोरोना की वापसी न करवा दें. हर किसी को डर है. इस बारे में जब सवाल अजय माकन से किया गया तो वह जवाब दिये बिना ही लौट गए.