राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाचरियावास की दो टूक, पद मिलने के बाद जो समझ रहे हैं अपने आपको बड़ा, उन्हें ठीक करना आता है - Congress Rally in Delhi

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को दिल्ली रैली को लेकर बैठक हुई. इस दौरान जयपुर शहर के कुछ बड़े नेता नदारद रहे, जिसे लेकर मंत्री खाचरियावस ने बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि पद मिलने के बाद जो अपने आपको बड़ा समझ रहे हैं उन्हें ठीक करना मुझे आता है. बना सकता हूं तो हटा भी सकता हूं.

Minister Pratap Singh Khachariyawas
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Aug 25, 2022, 10:45 PM IST

जयपुर. 4 सितंबर को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ (Inflation Par Halla Bol) नकांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली को सफल बनाने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता को दिल्ली ले जाने तो लेकर गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों में बैठकें हुई. राजधानी जयपुर में भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर के निवर्तमान अध्यक्ष के तौर पर यह बैठक ली. इस बैठक में जयपुर शहर के कुछ बड़े नेता नदारद रहे तो खाचरियावास ने बिना नाम लिए पद पाने वाले नेताओं पर सवाल खड़े किए.

इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि पद मिलने के बाद कुछ नेता अपने आपको बड़ा समझने लगते हैं और एक दूसरे को निपटाने में व्यस्त रहते हैं. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि जो नेता एक दूसरे को निपटाने को अपनी शान समझ रहे हैं, ऐसे लोगों को मैं चेतावनी देता हूं कि इलाज करना मुझे अच्छी तरह से आता है. मैं किसी को बना सकता हूं तो उसे हटा भी सकता हूं. खाचरियावास ने आज पार्षदों पर भी नाराजगी (Minister Khachariyawas Warn Congress Leaders) जताते हुए कहा कि कुछ नेता हैं जो मकान तोड़ने के लिए जेडीए और नगर निगम को फोन कर देते हैं, जिन्हें कांग्रेस वोटर होने के चलते मैं बचाता हूं.

क्या कहा खाचरियावास ने...

मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि किसी का मकान तोड़ देना आसान होता है, लेकिन उसे बनवाना मुश्किल होता है. वहीं, आज मंत्री महेश जोशी, विद्याधर नगर से प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल, सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज इस बैठक से नदारद नदारद रहे. ऐसे में गैरहाजिर रहने वाले मंत्रियों और बड़े नेताओं को भी खाचरियावास ने इशारों में कहा कि ऐसे नेताओं को इन बैठकों को गंभीरता से लेना चाहिए, जो खुद ना आकर अपने कार्यकर्ताओं को बैठक में भेज देते हैं.

पढ़ें :होटल में कांग्रेस की महंगाई पर चर्चा, पूर्व मुख्यमंत्री की नातिन बोली बुलाकर क्यों नहीं जाने दे रहे अंदर

बैठक के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर शहर की हर विधानसभा से 500 कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे. ऐसे में जयपुर शहर को उन्होंने 5000 कार्यकर्ताओं का टारगेट दिया है और उन्हें उम्मीद है कि इस टारगेट से कहीं ज्यादा संख्या में भीड़ जयपुर शहर से दिल्ली में होने वाली (Rally at Ramlila Maidan) महंगाई के खिलाफ रैली में पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details