राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी लगभग तय...कभी भी हो सकती है औपचारिक घोषणा - जयपुर न्यूज

प्रदेश में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से हरेंद्र मिर्धा और रीटा चौधरी के नाम पर मुहर लग सकती है. माना जा रहा है कि हरेंद्र मिर्धा खींवसर से तो रीटा चौधरी मंडावा से प्रत्याशी बनाई जा सकती है.

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Sep 28, 2019, 1:50 AM IST

जयपुर. राजस्थान में होने वाली 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार लगभग तय कर दिए है. पार्टी स्तर पर हुई चर्चा के मुताबिक हरेंद्र मिर्धा खींवसर से तो रीटा चौधरी मंडावा से चुनाव लड़ सकती है. हालांकि, इस पर अभी औपचारिक ऐलान दिल्ली स्तर से होना बाकी है.

उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी लगभग तय

वहीं पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी साफ कर दिया है कि दोनों प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हो चुकी है और कभी भी इसका औपचारिक ऐलान एआईसीसी की ओर से किया जा सकता है.

पढ़ें:सलमान खान को जोधपुर कोर्ट से राहत...अब अगली सुनवाई 19 दिसंबर को

इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान के उपचुनाव में कांग्रेस को सफलता मिलती रही है. ऐसे में कांग्रेस यह दोनों सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है ऐसे में उम्मीद है कि दोनों सीटों पर जनता कांग्रेस प्रत्याशी को ही जिताएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details