जयपुर.राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. मौजूदा सत्र के हंगामेदार रहने की प्रबल संभावना है. खास तौर पर विपक्ष के रूप में भाजपा कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुकी है. लेकिन, सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक महेश जोशी के अनुसार बीजेपी की आदत नॉन इश्यू को इश्यू बनाकर गतिरोध खड़ा करना है. लेकिन, हम सदन में सबको साथ में लेकर चलने में विश्वास रखते हैं.
महेश जोशी ने मंगलवार को विधानसभा पहुंचने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. इस दौरान जोशी से जब पूछा गया कि भाजपा प्रदेश में बढ़ते अपराधों किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ते सहित विभिन्न मामलों में सरकार को घेरने की बात कहती है, तब जोशी ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन, भाजपा को तो कुछ भी नजर नहीं आता. जोशी ने कहा कि हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस भाजपा की तुलना में अधिक निकायों में अपना बोर्ड बनाने में कामयाब रही. लेकिन, कांग्रेस की जीत भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को दिखाई नहीं देती.