जयपुर. भाजपा की ओर से विशेषाधिकार हनन का मामला विधानसभा में पेश करने के साथ ही राजस्थान में एक बार फिर राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त के आरोपों का जिन एक बार फिर बाहर आ गया है. देर रात कांग्रेस के 24 विधायकों ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर भाजपा पर आरोप लगाया कि खरीद-फरोख्त और अन्य भ्रष्ट हथकंडे के माध्यम से राज्य की जनहितकारी कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रच रही है.
कांग्रेस की ओर से जारी संयुक्त वक्तव्य संयुक्त वक्तव्य में लिखा है कि जैसा कि सब जानते हैं कि अभी हाल ही में प्रदेश में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव के वक्त भी खरीद फरोख्त जैसे भ्रष्ट तरीके अपनाने की कोशिश करने वाली भाजपा को कांग्रेस, निर्दलीय, बीटीपी, आरडी और अन्य दलों की एकजुटता के कारण मुंह की खानी पड़ी. इसके बावजूद भी भाजपा सबक लेने की बजाय फिर से वही हथकंडे अपनाकर लोकतांत्रिक सरकार को कमजोर करने और उसे गिराने का षडयंत्र रच रही है.
कांग्रेस विधायकों ने कहा कि हमारे पास कुछ जानकारी है कि बीजेपी के शीर्षस्थ लोग इस षड्यंत्र में शामिल है कि कांग्रेस के विधायकों, समर्थक विधायकों और अन्य से संपर्क कर उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन देकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस और सभी समर्थन देने वाले विधायक मिलकर उनके प्रयास को सफल नहीं होने देंगे.
कांग्रेस विधायकों ने संकल्प व्यक्त किया कि कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर आए हैं और यह उनका नैतिक कर्तव्य बनता है कि सभी कांग्रेस के हाईकमान और कांग्रेस के सिद्धांतों, नीतियों और गरीबों के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं में आस्था रखते हुए समर्पित भाव से जनसेवा करेंगे. उन्होंने भाजपा नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि राजस्थान की आन बान शान की एक अलग पहचान है. जहां पहले भी अनेकों षड्यंत्र का पर्दाफाश कर लोकतंत्र विरोधी ताकतों को कड़ा सबक सिखाया गया है और इस बार भी पूरी एकजुटता के साथ ऐसी ताकतों को करारी शिकस्त दी जाएगी. सभी कांग्रेस विधायकों ने दृढ़ता के साथ कहा कि हमें कितना भी बड़ा प्रलोभन देने की कोशिश की जाए हमारे ईमान को कोई डिगा नहीं सकता. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूरे 5 साल चलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता की भावनाओं पर खरा उतरते हुए जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए सुशासन के आधार पर कांग्रेस की 2023 में एक बार फिर सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें-मृगांका शर्मा ने बढ़ाया गुलाबी नगरी का मान, CISCE Board के तहत 10वीं कक्षा में लाए 99.20 फीसदी अंक
पत्र में नाम लिखा है इन विधायकों का
लाखन सिंह मीणा, जोगेंद्र सिंह अवाना, मुकेश भाकर, इंदिरा मीणा, वेद प्रकाश सोलंकी, संदीप यादव, गंगा देवी, हाकम अली, वाजिब अली, बाबूलाल बैरवा, रोहित बोहरा, दानिश अबरार, चेतन डूडी, हरीश मीणा, रामनिवास गावड़िया, जाहिदा खान, अशोक बैरवा, जोहरी लाल मीणा, प्रशांत बैरवा, शकुंतला रावत, राजेंद्र सिंह बिधूड़ी, गोविंद राम मेघवाल, दीपचंद खेरिया और राजेंद्र सिंह गुढ़ा इस संयुक्त वक्तव्य में नीचे राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के हस्ताक्षर हैं.