राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा सत्र की मंजूरी के बाद CM ने बुलाई विधायक दल की बैठक, तय होगी नई रणनीति - होटल फेयरमाउंट जयपुर

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजभवन ने गहलोत सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है. जिसको लेकर गुरुवार को अपने विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी नई रणनीति बनाने पर चर्चा करेगी. कांग्रेस ने 11 बजे होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यता सीएम अशोक गहलोत करेंगे.

जयपुर न्यूज, rajasthan news
होटल फेयरमाउंट में होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

By

Published : Jul 30, 2020, 8:01 AM IST

जयपुर.राजस्थान में सरकार और राजभवन के बीच विधानसभा सत्र 14 अगस्त को बुलाए जाने पर सहमति बन चुकी है. राजभवन ने भी 14 अगस्त को विधानसभा सत्र बुलाए जाने के लिए अब वारंट जारी कर दिया है.

पढ़ेंः बागी विधायकों के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ CP जोशी ने शीर्ष अदालत में दायर की याचिका

ऐसे में सरकार ने अपनी पहली परीक्षा पास कर ली है, लेकिन सरकार की मुख्य परीक्षा अभी बाकी है और वह है विधानसभा में कैसे बिना फ्लोर टेस्ट के यह साबित किया जाए की सरकार बहुमत में है. तो वहीं दूसरी परीक्षा अब सरकार के सामने ये है कि 14 अगस्त में अभी भी 15 दिन का समय शेष है. ऐसे में विधायकों को लेकर अब सरकार क्या करें यह भी परेशानी का सबब है. क्योंकि तमाम विधायक 13 जुलाई से होटल में है और उन्हें आगे 14 अगस्त तक होटल में रखना अपने आप में एक चुनौती है.

इन सभी बातों को देखकर गुरुवार को विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी अपनी नई रणनीति बनाएगी. इसके लिए 11 बजे होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे और विधायकों के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति बनाएंगे.

पढ़ें-14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति

बता दें कि पहले ही पिछली विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री को हाथ खड़े करके यह आश्वासन दे चुके हैं कि चाहे 21 दिन हो या 31 दिन वह तब तक होटल में रहने को तैयार है जब तक कि सरकार पर आई मुसीबत टल नहीं जाती है. बता दें कि विधानसभा में भी सरकार चाहती है कि वह फ्लोर टेस्ट की जगह कोई बिल पास करवा लें जिससे कि उनका बहुमत बिना फ्लोर टेस्ट के ही पास हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details