जयपुर.राजस्थान में सरकार और राजभवन के बीच विधानसभा सत्र 14 अगस्त को बुलाए जाने पर सहमति बन चुकी है. राजभवन ने भी 14 अगस्त को विधानसभा सत्र बुलाए जाने के लिए अब वारंट जारी कर दिया है.
पढ़ेंः बागी विधायकों के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ CP जोशी ने शीर्ष अदालत में दायर की याचिका
ऐसे में सरकार ने अपनी पहली परीक्षा पास कर ली है, लेकिन सरकार की मुख्य परीक्षा अभी बाकी है और वह है विधानसभा में कैसे बिना फ्लोर टेस्ट के यह साबित किया जाए की सरकार बहुमत में है. तो वहीं दूसरी परीक्षा अब सरकार के सामने ये है कि 14 अगस्त में अभी भी 15 दिन का समय शेष है. ऐसे में विधायकों को लेकर अब सरकार क्या करें यह भी परेशानी का सबब है. क्योंकि तमाम विधायक 13 जुलाई से होटल में है और उन्हें आगे 14 अगस्त तक होटल में रखना अपने आप में एक चुनौती है.