जयपुर.कोरोना की इस जंग में भी लोग सियासत करना नहीं छोड़ रहे है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान में सामने आया है., जिसका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, चित्तौड़गढ़ के कांग्रेस से बेगू विधायक राजेंद्र बिधूड़ी लोगों को राशन बांट रहे थे, इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि कोरोना की इस जंग में कौन अच्छा है, प्रधानमंत्री मोदी या मुख्यमंत्री गहलोत.
इस दौरान विधायक ने एक महिला से सवाल किया कि आप बताइए, प्रधानमंत्री मोदी अच्छे है या मुख्यमंत्री गहलोत अच्छे है. इस दौरान महिला मोदी का नाम लिया, तो इस पर विधायक उखड़ गए और उन्होंने कहा कि तब राशन वापस रख दो, आपको राशन लेने का कोई हक नहीं है.