राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक बार फिर बोले गहलोत, 'पुरानी बातें भूलो और आगे बढ़ो'...MLA फंड से 3 करोड़ लेने का फैसला वापस - वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से राशि

राजस्थान की सियासत (Rajasthan Politics) में हर दिन कुछ न कुछ नया हो रहा है. हर सुबह कुछ अलग ही रंग लेकर आती है और शाम किसी और रंग में डूब जाती है. एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सभी कांग्रेस समर्थित विधायकों से कहा कि पुरानी बातें भूलो, काम करो और आगे बढ़ो.

cm house jaipur
विधायक दल की बैठक के दौरान सीएम गहलोत...

By

Published : Jul 29, 2021, 11:00 PM IST

जयपुर. सत्ता और संगठन पर प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) की ओर से दो दिन तक लिए गए फीडबैक के बाद गुरुवार रात मुख्यमंत्री आवास (CM House) पर विधायक दल की बैठक हुई. उसके बाद सभी विधायकों के लिए डिनर का आयोजन किया गया.

इस बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस और समर्थित विधायकों के साथ डिनर किया. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को एकजुटता का मंत्र देते हुए कहा कि सभी को पुरानी बातें भूलकर एकजुटता के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को निर्देश भी दिए कि आगामी दो-तीन महीने में विधायक अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की विवरण वाली डायरेक्टरी छपवाकर उसे प्रकाशित करवाएं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा भी की कि कोविड काल (Corona Pandemic) में वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने विधायक कोष से जो 3-3 करोड़ की राशि लेने का फैसला लिया था, उसे वापस लिया जा रहा है. उस पैसे को विधायक विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगे.

पढ़ें :कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए लगातार सावधानी रखना जरूरी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री (CM Gehlot) ने कहा कि सरकार विकास कार्यों में कहीं कोई कमी नहीं आने देगी. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमकर प्रचार-प्रसार करें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में फिर से सत्ता में आना है. इसलिए लक्ष्य बनाकर अभी से जुट जाएं. मुख्यमंत्री आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में गहलोत ने सभी विधायकों से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) के संभावित खतरे को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए.

विधायक दल की बैठक के दौरान सीएम गहलोत...

सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आई है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में हम सबको तीसरी लहर की बड़ी चुनौती से निपटने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहना है. सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया, ताकि दूसरी लहर में जिस तरह से अवस्थाएं एकाएक उत्पन्न हुईं, उस तरह के हालात फिर से नहीं बने. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों से चिरंजीवी योजना और अक्षय ऊर्जा योजना का लाभ सभी लोगों को मिले, इसके लिए अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए भी आह्वान किया.

इस दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने कहा कि प्रभारी के नाते मैं मुख्यमंत्री से यही कहना चाहता हूं कि आप इसी तरह से राजस्थान में विकास कार्य करवाते रहें. विधायक दल की बैठक को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी संबोधित किया. हालांकि, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) दिल्ली में होने के चलते विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details