जयपुर.प्रदेश में 12 जिलों के 50 नगर निकाय में हुए चुनाव के नतीजों से प्रदेश कांग्रेस उत्साहित है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के अनुसार मौजूदा चुनाव परिणाम यह दर्शाते हैं कि शहरी क्षेत्र में अपने वर्चस्व का दम भरने वाली भाजपा का अब शहरों से सूपड़ा साफ हो गया है. डोटासरा ने यह भी कहा कि इस चुनाव में भाजपा राजस्थान में तीसरे नंबर की पार्टी साबित हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव में जीते हुए सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया.
पढ़ें:प्रदेश में आज विधानसभा के चुनाव हो जाएं, तो भाजपा तीन चौथाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी: अरुण सिंह
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के 50 निकायों में से करीब 40 निकायों में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव परिणामों में 17 निकायों में कांग्रेस का बोर्ड सीधे तौर पर बन रहा है. इसके अलावा 10 ऐसे निकाय हैं, जहां पर कांग्रेस के पार्षदों की संख्या भाजपा की तुलना में अधिक है.
पीसीसी चीफ ने दावा किया कि जो बड़ी संख्या में निर्दलीय जीते हैं उनमें भी 70 फीसदी कांग्रेस विचारधारा वाले विजेता पार्षद हैं. डोटासरा के अनुसार इन चुनाव से पहले इन 50 निकायों में से 34 निकायों में भाजपा का बोर्ड था, लेकिन अब भाजपा की स्थिति इतनी खराब हो गई कि महज 4 निकायों में ही भाजपा सिमटती नजर आ रही है.