राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी, डोटासरा ने Tweet कर साधा मोदी सरकार पर निशाना - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक कृष्णा पूनिया और इंद्राज गुर्जर ने अपनी गिरफ्तारी दी है. वहीं डोटासरा ने ट्वीट किया है कि हम अन्नदाता की उम्मीद, जेल के खौफ से डरने वाले सावरकर नहीं हैं.

arrest of Govind Singh Dotasara, arrest of Congress leaders
कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी

By

Published : Dec 24, 2020, 4:45 PM IST

जयपुर. कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को पूरे देश में कृषि कानूनों के विरोध में करवाए गए 2 करोड़ हस्ताक्षर राष्ट्रपति को ज्ञापन के रूप में सौंपे गए. इस दौरान पूरे देश से नेता दिल्ली पहुंचे. पहले कांग्रेस के नेता पैदल मार्च कर राष्ट्रपति भवन जाना चाहते थे, लेकिन इसकी इजाजत उन्हें नहीं मिली. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने अपनी गिरफ्तारियां भी दी.

कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी किसान हस्ताक्षर अभियान के तहत राजस्थान में करवाए गए 10 लाख हस्ताक्षर पत्रों को राहुल गांधी के साथ राष्ट्रपति को सौंपना चाहते थे, लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिलने पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी गिरफ्तारी दी. राजस्थान से गुरुवार को गिरफ्तारी देने वालों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक इंद्राज गुर्जर और विधायक कृष्णा पूनिया शामिल रहे.

पूर्व ओलंपियन और विधायक कृष्णा पूनिया तो दिन में पूरे समय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ नजर आईं. चाहे प्रियंका गांधी का पैदल मार्च हो या फिर गिरफ्तारी, हर समय कृष्णा पूनिया प्रियंका गांधी के साथ ही दिखाई दी.

पढ़ें-BJP अल्पसंख्यक मोर्चा का गहलोत सरकार पर 'हल्ला बोल', लगाया यह आरोप

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी गिरफ्तारी के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी जी किसान का बेटा हूं, कसम इस मिट्टी की, 1 इंच भी पीछे नहीं हटेंगे. आपकी निरंकुशता व तानाशाही का मुंहतोड़ जवाब अब देश देगा. हम अन्नदाता की उम्मीद हैं, जेल के खौफ से डरने वाले सावरकर नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details