जयपुर. कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को पूरे देश में कृषि कानूनों के विरोध में करवाए गए 2 करोड़ हस्ताक्षर राष्ट्रपति को ज्ञापन के रूप में सौंपे गए. इस दौरान पूरे देश से नेता दिल्ली पहुंचे. पहले कांग्रेस के नेता पैदल मार्च कर राष्ट्रपति भवन जाना चाहते थे, लेकिन इसकी इजाजत उन्हें नहीं मिली. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने अपनी गिरफ्तारियां भी दी.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी किसान हस्ताक्षर अभियान के तहत राजस्थान में करवाए गए 10 लाख हस्ताक्षर पत्रों को राहुल गांधी के साथ राष्ट्रपति को सौंपना चाहते थे, लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिलने पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी गिरफ्तारी दी. राजस्थान से गुरुवार को गिरफ्तारी देने वालों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक इंद्राज गुर्जर और विधायक कृष्णा पूनिया शामिल रहे.