राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Congress Leaders Met Sanjay Nirupam : निर्दलीयों से चुनाव हारे कांग्रेस नेता मिले संजय निरुपम से...बोले बगावत करके चुनाव लड़ने वालों को संगठन से तो दूर रखो - ETV bharat Rajasthan news

राज्यसभा चुनाव में तीनों सीटों पर जीत हासिल करने के लिए गहलोत सरकार निर्दलीयों की मान-मनोव्वल में जुटी है. इस बीच राजस्थान के संगठन चुनाव के प्रभारी संजय निरुपम से मिलने (Rajasthan organization election in charge Sanjay Nirupam) पहुंचे. कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा है कि संगठन से तो कम से कम कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले निर्दलीयों को दूर रखा जाए.

Rajasthan organization election in charge Sanjay Nirupam
कांग्रेस नेताओं की तस्वीर

By

Published : Jun 7, 2022, 8:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान में एक तरफ कांग्रेस पार्टी राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए निर्दलीय 13 विधायकों पर पूरी तरीके से निर्भर है. 13 में से 12 निर्दलियों को बाड़ेबंदी में खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मान मनव्वल कर रहे हैं. निर्दलीयों की हर मांग को पूरा भी किया जा रहा है. इसमें भले ही कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं का साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिल रहा हो. लेकिन निर्दलीयों को लगातार मिल रही प्राथमिकता से उन नेताओं के सामने संकट खड़ा हो गया है ,जिन्होंने इन्हीं निर्दलीयों के सामने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और चुनाव हारे.

यही कारण है कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस के चार प्रत्याशी राजस्थान के संगठन चुनाव के प्रभारी संजय निरुपम से मुलाकात करने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Rajasthan organization election in charge Sanjay Nirupam ) पहुंचे. वे यह कहते हुए नजर आए कि चाहे मजबूरी हो या कोई और कारण ,भले ही उन्हें सरकार निर्दलीयों को अपने साथ रखे. लेकिन संगठन से तो कम से कम कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले निर्दलीयों को दूर रखा जाए.

कांग्रेस नेताओं का बयान

संजय निरुपम से मंगलवार को मुलाकात करने शाहपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष यादव, बगरू से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रितेश बैरवा, बस्सी के कांग्रेस प्रत्याशी रहे दौलत मीणा और खंडेला से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुभाष मील निर्दलीयों के खिलाफ अपनी शिकायतें लेकर संजय निरुपम के पास पहुंचे. उन्होंने कहा कि हर किसी को पता है कि विधानसभा में कांग्रेस के उन प्रत्याशियों और क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के क्या हालात हैं. जिनके सामने निर्दलीय चुनाव जीते हैं. चारों कांग्रेस प्रत्याशियों ने एक सुर में संजय निरुपम से कहा कि हमारे साथ इस पूरे कार्यकाल में नाइंसाफी हुई है.

पढ़े:Rajya Sabha Elections : पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंक ने महेश जोशी से पूछा कौन कर रहा है हॉर्स ट्रेडिंग उसका नाम तो बताओ

अब 2018 में जिन्हें कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया और जो कार्यकर्ता हमारे साथ लगे ,अब उन्हें संगठन में जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. नाराज कांग्रेस प्रत्याशियों ने कहा कि हम चुनाव हार गए ,यह अलग बात है. लेकिन जिस तरह से पंचायत चुनाव में हमें पीछे धकेला गया और यहां तक की सदस्यता अभियान में भी चीफ एनरोलर बनाने में निर्दलीयों की ही भूमिका रही. उससे कांग्रेस कार्यकर्ता खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है.

इन नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन भारत कैसे जुड़ेगा जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूत नहीं किया जाएगा ?. इन नेताओं ने अपना दुख जताते हुए कहा कि हमारे विधानसभा में जो पंचायती राज चुनाव हुए उसमें भी टिकट ऐसे लोगों को दिया गया, जिन्होंने पार्टी की खिलाफत की. ऐसे में अब इतनी मांग है कि भले ही हमें सरकार में कोई स्थान नहीं मिले, लेकिन 2023 और 2024 में चुनाव जीतना है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरा मौका मिलना चाहिए. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमारी विधानसभा में जिन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को समर्थन दिया उन्हीं को संगठन में पद दिए जाएं ना कि निर्दलीयों के कहने पर किसी और को मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details