राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan By-Election : कोरोना के चलते प्रचार के अंतिम दिन टला डोटासरा का दौरा, गहलोत-पायलट ने भी बनाई दूरी - rajasthan news

आज यानी गुरुवार को राजस्थान उपचुनाव को लेकर प्रचार का अंतिम दिन है और सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का सहाड़ा और राजसमंद विधानसभा में प्रचार का दौरा था, लेकिन वह टल गया है. प्रचार को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना के चलते नहीं गए. सचिन पायलट पांच राज्यों में तो प्रचार करते दिखे, लेकिन अपने राज्य में ही प्रचार से दूरी बनाए रखी.

rajasthan byelection
रजस्थान उपचुनाव

By

Published : Apr 15, 2021, 2:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार के पहिए शाम 6:00 बजे थम जाएंगे. प्रचार से पहले चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और पार्टियां अपने अपने स्तर पर प्रचार के अंतिम दिन रोड शो, नुक्कड़ सभाओं के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे. राजनीतिक दलों की बात करे तो कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनीतिक दल आज प्रचार में पूरी ताकत झोंक देंगे. राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो जनसभा और नुक्कड़ सभाओं के जरिए पूरा जोर लगाते दिखाई देंगे.

कोरोना के चलते प्रचार के अंतिम दिन टला डोटासरा का दौरा...

कांग्रेस की बात की जाए तो जनसंपर्क सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा, जिसमें सरकार के मंत्री, विधायक और पार्टी प्रत्याशी भी शामिल रहेंगे. हालांकि, आज कांग्रेस की ओर से सहाड़ा और राजसमंद सीट पर प्रचार के लिए राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को भी पहुंचना था, लेकिन कोरोना के फैलते संक्रमण और नई गाइडलाइन के चलते उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है. डोटासरा को आज सहाड़ा और राजसमंद में आधा दर्जन स्थानों पर दौरा करना था.

पढ़ें :चुनाव प्रचार का अंतिम दिन : 30 स्टार प्रचारक, लेकिन अहम जिम्मेदारी सरकार के 6 मंत्रियों को...क्या बचा पाएंगे साख ?

दरअसल, नामांकन रैली को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक बार भी इन दोनों सीटों राजसमंद और सहाड़ा पर प्रचार के लिए नहीं गए थे और आज बना उनका दौरा भी रद्द हो गया है.

गहलोत और पायलट भी नामांकन रैली के बाद नहीं गए उपचुनाव में...

राजस्थान में 3 सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 30 स्टार प्रचारक बनाए थे, जिनमें 4 स्टार प्रचारक सबसे महत्वपूर्ण थे. इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन शामिल थे. इन चारों स्टार प्रचारकों की बात की जाए तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट नामांकन रैली के बाद एक बार भी प्रचार करने इन सीटों पर नहीं गए.

हालांकि, इसके पीछे कोरोना को कारण बताया जा रहा है, लेकिन सचिन पायलट जो पांच राज्यों के चुनाव में तो प्रचार कर रहे थे, लेकिन अपने राज्य राजस्थान में भी प्रचार करने नहीं गए इस पर राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने आपको सुजानगढ़ विधानसभा सीट तक ही सीमित रखा. हालांकि, आज उनका राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा में प्रचार का कार्यक्रम था, लेकिन वह भी अब निरस्त हो चुका है. जबकि प्रदेश प्रभारी अजय माकन राजसमंद और सहाड़ा सीटों पर तो प्रचार किया, लेकिन सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर वह नामांकन रैली के सिवाय एक बार भी नहीं गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details