राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस का पैदल मार्च: ऊंट, ट्रैक्टर, जीप और पैदल चल पूरा किया 5 किलोमीटर की पद यात्रा

प्रदेश में शनिवार को किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की ओर से पद यात्रा निकाली गई. जयपुर में कांग्रेस नेताओं ने ऊंट, ट्रैक्टर, जीप और पैदल चलकर पद यात्रा पूरा किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक मोदी सरकार अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ेगी, तब तक कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी रहेगी.

Congress pad yatra,  Rajasthan Congress News
कांग्रेस का पैदल मार्च

By

Published : Feb 20, 2021, 3:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान में शनिवार को किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की ओर से हर जिले में पद यात्रा निकाली गई. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर में भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से लेकर गलता रोड चक यह पदयात्रा कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निकाली. पदयात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी शामिल होना था, लेकिन डोटासरा स्वास्थ्य कारणों के चलते और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के चलते इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

कांग्रेस का पैदल मार्च-1

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर गहलोत का केंद्र पर हमला, एक के बाद एक Tweet कर साधा निशाना

वहीं, शनिवार को कांग्रेस पार्टी के नेता सैकड़ों की तादाद मे इस पैदल मार्च में शामिल हुए. इस दौरान खास बात यह रही कि विभिन्न रंग इस पैदल मार्च में देखने को मिले. मुख्य सचेतक महेश जोशी और किशनपोल विधायक अमीन कागजी जहां ऊंट पर सवार होकर इस ट्रैक्टर यात्रा में शामिल हुए, तो वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पैदल और ट्रैक्टर पर यह मार्च निकालते दिखाई दिए.

इसी तरह विधायक रफीक खान जीप में सवार दिखाई दिए, तो वहीं जयपुर शहर की प्रथम नागरिक महापौर मुनेश कुमारी ट्रैक्टर पर सवार होकर इस यात्रा में पहुंची. ऐसे में यह करीब 5 किलोमीटर का पैदल मार्च कांग्रेस के नेताओं ने करीब 1 घंटा 15 मिनट में पूरा किया.

कांग्रेस का पैदल मार्च-2

पढ़ें-सतीश पूनिया का गाड़िया लोहार परिवारों ने जताया आभार, विधानसभा में स्थाई रूप से बसाने का उठाया था मुद्दा

इस दौरान चांदपोल से लेकर गलता गेट रोड तक जाम की स्थिति बनी रही और पुलिस ने एक तरफ की आवाजाही बंद कर दी. पैदल मार्च में प्रदेश के नेताओं ने साफ कहा कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी को जितने भी धरने प्रदर्शन करने हो वह करेंगे, लेकिन मोदी सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़नी होगी और किसानों की मांगें माननी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details