जयपुर. राजस्थान में शनिवार को किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की ओर से हर जिले में पद यात्रा निकाली गई. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर में भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से लेकर गलता रोड चक यह पदयात्रा कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निकाली. पदयात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी शामिल होना था, लेकिन डोटासरा स्वास्थ्य कारणों के चलते और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के चलते इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.
वहीं, शनिवार को कांग्रेस पार्टी के नेता सैकड़ों की तादाद मे इस पैदल मार्च में शामिल हुए. इस दौरान खास बात यह रही कि विभिन्न रंग इस पैदल मार्च में देखने को मिले. मुख्य सचेतक महेश जोशी और किशनपोल विधायक अमीन कागजी जहां ऊंट पर सवार होकर इस ट्रैक्टर यात्रा में शामिल हुए, तो वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पैदल और ट्रैक्टर पर यह मार्च निकालते दिखाई दिए.