राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेताओं की तंज : PM मोदी सोशल मीडिया से नहीं, अहंकार और झूठ से करें तौबा - Education Minister Govind Singh Dotasara

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया से संन्यास लेने की बात पर कांग्रेस नेताओं ने कटाक्ष करना शुरू कर दिया है. विधानसभा पहुंचे नेताओं ने अपने-अपने बयानों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें सोशल मीडिया की बजाय अपने अहम से संन्यास लेना चाहिए.

jaipur news , rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, कांग्रेस नेताओं की मोदी को सलाह
सोशल मीडिया छोड़ने पर कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी को दी सलाह

By

Published : Mar 3, 2020, 12:48 PM IST

जयपुर. विधानसभा पहुंचे नेताओं ने अपने-अपने बयानों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि वे सोशल मीडिया से संन्यास लेने की सोच रहे हैं. उनके ट्वीट पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि राजनीति की एक कहावत है कि आदमी जिस सीढ़ी से आता है सबसे पहले उस सीढ़ी को गिराता है.

सोशल मीडिया छोड़ने पर कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी को दी सलाह

महेश जोशी ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं में भ्रम फैलाकर मोदी सत्ता में आए थे अब उन्हें यह लग रहा है कि सोशल मीडिया में जो हो रहा है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि कोई ओर वहां तक नहीं पहुंचे इसलिए ऐसा कर रहे हैं. जोशी ने नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को अपने अहम और जिन बातों से देश में माहौल बिगड़ रहा है, उनसे संन्यास लेने की आवश्यकता है.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बोए पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय. जब आदमी गलत तरीके से सत्ता तक पहुंचता है तो उसे नफरत होना स्वाभाविक है. नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया से तौबा करने की बजाय नफरत, इर्ष्या और झूठ बोलने से तौबा करनी चाहिए. सोशल मीडिया आदमी को उसका असली चेहरा दिखाता है, जब तीर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर आने लगा तो वह सोशल मीडिया से तौबा करने की सोच रहे हैं.

पढ़ें-नागौर, सिरोही और बाड़मेर के बाद जोधपुर में भी दलित युवक के साथ मारपीट, दो Constable लाइन हाजिर

उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया से तौबा कर रहे हैं कल मीडिया से तौबा करेंगे और आने वाले समय में देश से भी तौबा करने वाले हैं क्योंकि वह पहले ही कह चुके हैं कि वे तो फकीर है, झोला उठाकर कहीं भी चल देंगे. डोटासरा ने कहा कि जनता से किए वादे भूलकर नरेंद्र मोदी पाकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान, हिंदू-मुस्लिम आदि की बातें कर रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि मोदी खुद बीजेपी के नेताओं से ही नफरत करते हैं एक-एक करके उन नेताओं को घर बैठा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details