जयपुर.सचिवालय में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक बिजली गुल होने के कारण कांग्रेस नेता सहित कर्मचारी सचिवालय की मेन लिफ्ट में फंस गए. 5 मिनट के बाद सभी को लिफ्ट से बाहर निकाला गया. इस बीज लिफ्ट में फंसे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
दरअसल, सचिवालय में बुधवार को अचानक बिजली गुल हो गई. उसके बाद जेनरेटर के जरिए बिजली तो वापस आ गई, लेकिन लिफ्ट नहीं चली. उसके बाद लिफ्ट में फंसे लोगों ने फोन के जरिए तकनीकी टीम को इसके बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने पर तकनीकी टीम ने इमरजेंसी चाबी के जरिए लिफ्ट को खोलकर इन्हें बाहर निकाला. इस दौरान लिफ्ट में कांग्रेस नेता मनोज मुद्गल के साथ सचिवालय सेवा के अन्य कर्मचारी लिफ्ट में फंसे रहे.