राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पहुंचे जयपुर, एक कार्यक्रम में मुस्लिम जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात - राजस्थान न्यूज़

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद रविवार को कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जयपुर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सलमान खुर्शीद ने राजस्थान में होने वाले उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया. उन्होने कहा कि मुझे असम और पश्चिम बंगाल सहित अन्य जगहों की जिम्मेदारी दी गई है.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, Jaipur News
जयपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद

By

Published : Mar 21, 2021, 4:40 PM IST

जयपुर.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद रविवार को जयपुर पहुंचे. वो यहां राजस्थान सरकार ने पूर्व चिकित्सा मंत्री दुरु मियां के निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे, कार्यक्रम में उन्होंने राजस्थान में जीते हुए मुस्लिम विधायकों, जनप्रतिनिधियों, पार्षदों सहित अन्य लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना.

जयपुर में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मुस्लिम जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात

पढ़ें:लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हुए कोरोना पॉजिटिव, CM अशोक गहलोत ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना

इस दौरान सलमान खुर्शीद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की. बातचीत के दौरान सलमान खुर्शीद ने बताया कि राजस्थान के उपचुनाव से उनका कोई लेना-देना नहीं है. वो तो यहां पर वक्त-वक्त पर जो कार्यक्रम आयोजित होते हैं, उनमें शिरकत करने के लिए पहुंचते हैं. उन्हीं में से एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रविवार को जयपुर पहुंचे हैं.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पहुंचे जयपुर

पढ़ें:अहमदाबाद से जैसलमेर आ रहे स्पाइसजेट के विमान में आई तकनीकी खामी, 3 बार नहीं हो पाई लैंडिंग

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिन लोगों से काफी दिनों से मुलाकात नहीं हुई है. उन लोगों से मुलाकात करने का भी एक अवसर मिल जाता है. वहीं, राजस्थान में होने वाले उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया और कहा कि जो यहां के स्थानीय नेता हैं. वही इस बारे में बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे असम और पश्चिम बंगाल सहित अन्य जगहों की जिम्मेदारी दी गई है. जहां पर जिसकी सरकार होती है. वहीं हमेशा फतह हासिल करती है. इस दौरान पूर्व चिकित्सा मंत्री दुरु मियां, नसीम अख्तर इंसाफ और आबिद कागजी सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

अपनी मांगों को लेकर करवाया अवगत

राजस्थान मुस्लिम प्रोग्रेसिव फोरम के पदाधिकारियों की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद को अपनी मांगों और कार्यों को लेकर अवगत करवाया गया. फोरम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ने जानकारी देते हुए बताया कि सलमान खुर्शीद से राजनीतिक नियुक्तियां और सामाजिक सुधार को लेकर विस्तार से बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details