जयपुर.राजस्थान में 49 निकाय और निगमों के नतीजे मंगलवार को आने जा रहे हैं. इससे पहले भाजपा हो या कांग्रेस दोनों अपने-अपने प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी करके एक जगह रख रहे हैं. हालांकि कांग्रेस इससे साफ इंकार कर रही है, लेकिन इसके साथ ही यह भी कह रही है कि सभी को एक साथ रखकर चर्चा की जा रही है ना की बाड़ाबंदी.
लेकिन, इन बयानों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष मकबूल मंडेलिया चूरू नगर परिषद के चुनाव को राजस्थान का सबसे हॉट चुनाव मान रहे हैं. मंडेलिया ने कहा कि बाड़ाबंदी करना भाजपा की परंपरा है और ऐसा कांग्रेस में नहीं होता. मंडेलिया ने कहा कि चूरू में राजेंद्र राठौड़ और मेरे में मुकाबला होता है. वहीं, माहिर होने के सवाल पर मंडेलिया ने रोचक जवाब देते हुए कहा कि मैं भी राजेंद्र राठौड़ से कम नहीं हूं. राजेंद्र राठौड़ अगर जोड़-तोड़ में माहिर है तो हम भी उनसे ज्यादा माहिर हैं.