नई दिल्ली/गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के चुनाव होने हैं. पहले चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां मजबूती के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी भी चुनाव प्रचार में अपना दमखम दिखाती हुई नजर आ रही है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे. सचिन पायलट ने गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुशांत गोयल के लिए डोर-टू-डोर प्रचार किया.
इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर पी एन सिंह के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लेकर भी चर्चा बनी हुई है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को लेकर कई तरह मीम्स बनाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और आर. पी. एन. सिंह जैसे बड़े नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब सचिन पायलट कब बीजेपी में शामिल होंगे. लेकिन अब इसका जबाव सचिन पायलट ने दे दिया है. सचिन पायलट ने गुरुवार को गाजियाबाद में मीडिया पर इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि जो लोग मेरे बीजेपी में जाने का कयास लगा रहे हैं, वो मेरे बारे में कुछ नहीं जानते हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा कि लखनऊ और दिल्ली से चल रही डबल इंजन की सरकार ने हर तरह से लोगों का शोषण करने का काम किया है. भाजपा सरकार ने किसानों को एक साल तक आंदोलन करने पर मजबूर किया. आंदोलनकारी अन्नदाताओं के लिए कील कांटे बिछाए गए. लाठीचार्ज किया गया और किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए. भाजपा सरकार ने मध्यमवर्ग समेत किसानों, दलितों, नौजवानों महिलाओं आदि का शोषण करने का काम किया है. भाजपा सरकार से परेशान होकर लोग बदलाव का मन बना चुके हैं.
इसे भी पढ़ें :Sachin Pilot on Social Media : RPN सिंह के भाजपा में जाने पर Trend हुए 'पायलट', सोशल मीडिया पर चले मीम्स