जयपुर.राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का रजिस्ट्रेशन चल रहा है. इसी बीच इस योजना को लेकर कांग्रेस के ही नेता ने सवाल उठाया है. जयपुर कांग्रेस के निवर्तमान महामंत्री विमल यादव का कहना है कि ये योजना आम आदमी तक नहीं पहुंच पा रही है. जिसका कारण उन्होंने जिला, ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकारिणी नहीं होना बताया है.
राजस्थान में एक ओर कोरोना का संक्रमण चल रहा है. दूसरी ओर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का रजिस्ट्रेशन चल रहा है, जो 30 अप्रैल तक होना है. इस योजना के तहत प्रदेश के हर नागरिक को स्वास्थ्य बीमा का फायदा मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री लगातार आम जनता से अपील कर रहे हैं कि वह इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवा लें. जिससे अगर कोई सामान्य व्यक्ति भी बीमार होता है तो वह 850 रुपये में होने वाले 5 लाख तक का कैशलेस बीमा प्राप्त कर सके लेकिन कांग्रेस के नेता ही अब इस योजना के आम आदमी तक नहीं पहुंचने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस नेता इसके आम आदमी तक नहीं पहुंचने के पीछे कारण भी राजस्थान का संगठन निचले लेवल तक तैयार नहीं होने को बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें.कोटा मेडिकल कॉलेज अधीक्षक का आदेश, कहा- मेरी अनुमति बिना नए कोरोना मरीजों को भर्ती ना करें